Bilaspur: भटेड़ में चोरों ने घर से चुराए गहने व नकदी, जांच में जुटी पुलिस

Edited By Jyoti M, Updated: 18 Apr, 2025 01:35 PM

bilaspur thieves stole jewelry and cash from a house in bhated

थाना झंडूता के तहत आने वाले भटेड़ में गत रात को चोरों ने एक घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने तथा एक लाख रुपए की नकदी चुरा ली। थाना झंडूता पुलिस ने बिशनी देवी निवासी भटेड़ डाकघर ऋषिकेश तहसील झंडूता जिला बिलासपुर की शिकायत के आधार पर चोरी का...

बिलासपुर, (बंशीधर): थाना झंडूता के तहत आने वाले भटेड़ में गत रात को चोरों ने एक घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने तथा एक लाख रुपए की नकदी चुरा ली। थाना झंडूता पुलिस ने बिशनी देवी निवासी भटेड़ डाकघर ऋषिकेश तहसील झंडूता जिला बिलासपुर की शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि गत रात को वह अपने पड़ोसी के मकान में सोने के लिए गई थी।

संबंधित परिवार के लोग शादी में हरियाणा गए थे। शिकायत में कहा कि सुबह करीब साढ़े 4 बजे उसके बेटे ने फोन करके बताया कि घर पर चोरी हो गई है, जिस पर वह घर पहुंची। घर आकर बीच वाले कमरे का कुंडा खुला पाया तथा कमरे के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। कमरे के अंदर रखे गए 2 ट्रंकों के ताले टूटे पाए गए।

शिकायत में कहा गया कि एक महीना पहले ही यूको बैंक बिलासपुर से एक लाख रुपए की राशि निकाली थी जिसे ट्रंक में रखा था। चोर एक लाख रुपए की राशि के अलावा सोने का चक, कान के झुमके, गले का पैंडल तथा चांदी की एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी चूड़ी चांदी की चुराकर ले गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

48/2

6.2

Lucknow Super Giants are 48 for 2 with 13.4 overs left

RR 7.74
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!