Edited By Kuldeep, Updated: 27 May, 2025 04:10 PM

हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला के प्रधानाचार्य हिमांशु मोंगा को एक प्रशिक्षु छात्रा के साथ कथित छेड़छाड़ के आरोप में सरकार ने निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय तकनीकी शिक्षा निदेशालय सुंदरनगर तय किया गया है।
बिलासपुर (बंशीधर): हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला के प्रधानाचार्य हिमांशु मोंगा को एक प्रशिक्षु छात्रा के साथ कथित छेड़छाड़ के आरोप में सरकार ने निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय तकनीकी शिक्षा निदेशालय सुंदरनगर तय किया गया है। यह कार्रवाई सरकार द्वारा गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार जांच समिति ने 35 छात्राओं के बयान लिए, जिनमें कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बता दें कि यह मामला 19 मार्च 2024 का है। पीड़िता के अनुसार, तबीयत बिगड़ने पर कॉलेज प्रशासन ने उसे अस्पताल पहुंचाया था, जहां प्रधानाचार्य हिमांशु मोंगा द्वारा कथित रूप से अनुचित व्यवहार किया गया। छात्रा ने आरोप लगाया कि जब ड्राइवर दवा लेने गया, तो प्रधानाचार्य ने अस्पताल में उसके पैरों और टांगों को गलत नीयत से छुआ।
इस घटना का वीडियो छात्रा की सहेलियों ने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया था। यह वीडियो 21 मई को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद कॉलेज परिसर में छात्रों ने 22 मई की रात जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और प्रधानाचार्य को कॉलेज परिसर से सुरक्षित बाहर निकालकर सदर थाना लाया गया, जहां उन्हें नोटिस पर छोड़ दिया गया। मामले की एक शिकायत ई-समाधान पोर्टल पर 8 अप्रैल को भी दर्ज की गई थी, जिसे सुंदरनगर इंजीनियरिंग कॉलेज के एक पूर्व छात्र ने दायर किया था। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रधानाचार्य हिमांशु मोंगा को निलंबित कर दिया गया है और निलंबन के दौरान सुंदरनगर निदेशालय में अटैच किया गया है। विभागीय जांच प्रक्रिया जारी है।