Edited By Kuldeep, Updated: 04 Apr, 2025 03:49 PM

घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाले कसोहल में एक महिला को सांप ने काट लिया। जानकारी के अनुसार, गत दिवस शीला देवी (42), पत्नी पवन कुमार, निवासी गांव कसोहल, डाकघर मोरसिघीं, तहसील घुमारवीं को अपने घर के पास ही एक सांप ने दाहिने हाथ की उंगली पर काट लिया,...
बिलासपुर (बंशीधर): घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाले कसोहल में एक महिला को सांप ने काट लिया। जानकारी के अनुसार, गत दिवस शीला देवी (42), पत्नी पवन कुमार, निवासी गांव कसोहल, डाकघर मोरसिघीं, तहसील घुमारवीं को अपने घर के पास ही एक सांप ने दाहिने हाथ की उंगली पर काट लिया, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। इस पर परिजन उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल घुमारवीं लेकर आए। जहां से चिकित्सक ने उसे एम्स बिलासपुर रैफर कर दिया। महिला मौजूदा समय एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन है। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना घुमारवीं पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।