Edited By Kuldeep, Updated: 22 Dec, 2024 04:20 PM
जिले के कंदरौर के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने ग्राम पंचायत कंदरौर की प्रधान सोमा देवी की शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
बिलासपुर (बंशीधर): जिले के कंदरौर के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने ग्राम पंचायत कंदरौर की प्रधान सोमा देवी की शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में पंचायत प्रधान सोमा देवी निवासी कंदरौर ने कहा है कि गत देर सायं उसे किसी ने सूचना दी कि धार पुखर के शनिदेव मंदिर के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में गिरा पड़ा है।
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि संबंधित व्यक्ति औंधे मुंह गिरा पड़ा था तथा उसके सिर से खून बह रहा था। जब उसका निरीक्षण किया तो उसकी पहचान संजीव कुमार निवासी स्योहला डाकघर जुखाला तहसील सदर के रूप में हुई। संबंधित व्यक्ति पिछले काफी समय से कंदरौर क्षेत्र में मजदूरी करता था। संभावना जताई कि यह दुर्घटना अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से हुई है।
अज्ञात वाहन चालक ने गाड़ी का टायर उस पर चढ़ा दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना सदर पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।