Edited By Kuldeep, Updated: 25 May, 2025 05:40 PM

पुलिस ने अवैध शराब के धंधे पर कड़ी कार्रवाई करते हुए गांव झिडीयां में कच्ची शराब की बड़ी खेप बरामद की है। यह कार्रवाई सहायक पुलिस निरीक्षक इंद्र सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
बिलासपुर (बंशीधर): पुलिस ने अवैध शराब के धंधे पर कड़ी कार्रवाई करते हुए गांव झिडीयां में कच्ची शराब की बड़ी खेप बरामद की है। यह कार्रवाई सहायक पुलिस निरीक्षक इंद्र सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गई। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोहन लाल निवासी गांव झिडीयां अपने घर में कच्ची शराब बेचने का अवैध धंधा कर रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और स्थानीय निवासी प्रेम लाल को साथ लेकर मौके पर दबिश दी गई। रेड के दौरान सोहन लाल अपने घर पर मौजूद पाया गया। तलाशी लेने पर उसके निर्माणाधीन कमरे में रखी 25 लीटर क्षमता की प्लास्टिक कैनी से करीब 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि थाना कोट कहलूर में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्ती से नकेल कसी जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।