Bilaspur: भारत-पाक तनाव के चलते बिलासपुर पुलिस अलर्ट, हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर बढ़ाई चौकसी

Edited By Vijay, Updated: 08 May, 2025 02:42 PM

bilaspur police increased vigilance on himachal punjab border

भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय तनाव के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देशों के तहत पंजाब राज्य से सटे जिलों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।

बिलासपुर (बंशीधर): भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय तनाव के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देशों के तहत पंजाब राज्य से सटे जिलों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। बिलासपुर जिला विशेष रूप से चौकसी के घेरे में है, जहां स्वारघाट और कोट थाना क्षेत्रों में 24 घंटे गश्त की जा रही है। जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों विशेषकर नयनादेवी शक्तिपीठ जोकि पंजाब सीमा के बेहद नजदीक स्थित है, वहां भी 24 घंटे पुलिस गश्त सुनिश्चित की गई है।

बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया कि प्रदेश में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है। संदिग्ध गतिविधियों, वस्तुओं और व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब सीमा से लगते क्षेत्रों में नाकाबंदी की गई है और पुलिस विशेष अलर्ट मोड पर काम कर रही है। उन्होंने कहा है कि यह एहतियाती कदम है और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस हैल्पलाइन पर सूचित करें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Start delayed due to rain

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!