Edited By Kuldeep, Updated: 06 Jul, 2025 09:40 PM

किसी जहरीली वस्तु का सेवन करने के कारण राम चंद (44) पुत्र निक्का राम निवासी गांव मरोतन तहसील झंडूता की मौत हो गई।
बिलासपुर: किसी जहरीली वस्तु का सेवन करने के कारण राम चंद (44) पुत्र निक्का राम निवासी गांव मरोतन तहसील झंडूता की मौत हो गई। उसे परिजनों द्वारा एम्स बिलासपुर पहुंचाया गया, लेकिन उससे पहले ही वह दम तोड़ चुका था। जानकारी के अनुसार मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसका इलाज एम्स बिलासपुर के मानसिक रोग विभाग से चल रहा था। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान लिए, जिनमें उन्होंने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।