Edited By Jyoti M, Updated: 06 Mar, 2025 11:41 AM

हिमाचल प्रदेश में नशे का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बड़ी संख्या में युवा नशे की लत में अपनी जान गंवा रहे हैं। प्रदेश में कई युवा ड्रग ओवरडोज से अपनी जान तक भी गंवा चुके हैं। प्रदेश में बढ़ रहे चिट्टे के नशे के प्रति अब आम जनता भी जागरूक हो रही है।...
घुमारवीं, (जम्वाल): हिमाचल प्रदेश में नशे का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बड़ी संख्या में युवा नशे की लत में अपनी जान गंवा रहे हैं। प्रदेश में कई युवा ड्रग ओवरडोज से अपनी जान तक भी गंवा चुके हैं। प्रदेश में बढ़ रहे चिट्टे के नशे के प्रति अब आम जनता भी जागरूक हो रही है। घुमारवीं उपमंडल के तहत पड़ने वाली पंचायत लुहारवीं ने नशे के खिलाफ जंग छेड़ दी है। लुहारवीं पंचायत के तहत आने वाले वार्डों में अगर कोई व्यक्ति चिट्टे की तस्करी में लिप्त पाया जाता है तो उसे पंचायत की ओर से मिलने वाली सभी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा।
घुमारवीं उपमंडल के साथ लगती लुहारवीं पंचायत में प्रधान आशा कुमारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि अगर पंचायत क्षेत्र के तहत कोई भी व्यक्ति नशे की तस्करी करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे सिर्फ सरकारी सुविधाओं से ही वंचित नहीं किया जाएगा, बल्कि उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
दोषी पाए जाने पर व्यक्ति को पंचायत की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। नशे के खिलाफ यह मुहिम तभी सफल होगी, जब आम जनता भी इसमें सहयोग करेगी। लोगों से आग्रह है कि नशा तस्करों की सूचना पुलिस प्रशासन को दें।