Bilaspur: राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी स्पर्धा के लिए हिमाचल की लड़कों व लड़कियों की टीमें घोषित

Edited By Kuldeep, Updated: 18 Mar, 2025 09:10 PM

bilaspur kabaddi competition himachal teams announced

34वीं राष्ट्रीय सब जूनियर लड़के व लड़कियों की कबड्डी चैंपियनशिप के लिए हिमाचल की टीमों की घोषणा कर दी है।

बिलासपुर (विशाल): 34वीं राष्ट्रीय सब जूनियर लड़के व लड़कियों की कबड्डी चैंपियनशिप के लिए हिमाचल की टीमों की घोषणा कर दी है। हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण लाल ने बताया कि लड़कों की टीम में बीबीएन सोलन के अवनीत, रमनदीप व इशांत, रुद्रा अकादमी ऊना के निखिल व शुभम, सिरमौर के मोनू, सोलन के नितिन, खेलो इंडिया सैंटर राजपुरा के अक्षय, कोहिनूर अकादमी दभोटा के प्रणव, कृष्णा अकादमी भगेड़ के नवनीत, खेलो इंडिया सैंटर बिलासपुर के गौरव और बिलासपुर रैड टीम के शौर्य शामिल हैं। इनके अलावा कोहिनूर अकादमी के काव्यांश व राज्य खेल छात्रावास बिलासपुर के आदित्य को स्टैंड बाई खिलाड़ी के रूप में रखा गया है। लड़कियों की टीम में बिलासपुर की कृतिका व अंशिका, खेलो इंडिया सैंटर राजपुरा की एकता व आरुषि, राज्य खेल छात्रावास बिलासपुर की वंशिका व जन्नत, सिरमौर की भूमिका, बिलासपुर की श्रेया, कोहिनूर अकादमी दभोटा की एंजेल, शिमला की गुंजन, हमीरपुर की वसुधा व कोहिनूर अकादमी दभोटा की युक्ति को शामिल किया गया है।

इनके अलावा राज्य खेल छात्रावास बिलासपुर की स्नेहा, बिलासपुर की ही आसमां और खेलो इंडिया राजपुरा की खुशी को स्टैंड बाई खिलाड़ी के रूप में रखा गया है। उन्होंने बताया कि टीमों का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है, ताकि वे आगे जाकर भी बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। महासचिव कृष्ण लाल ने बताया कि चयनकर्त्ताओं में एनआईएस कोच पूर्ण सिंह कटोच, शिमला के कबड्डी कोच सुरेंद्र सिंह व जिला युवा सेवाएं व खेल अधिकारी शिमला अशोक शर्मा शामिल रहे। उधर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कुमार ब्रांटा ने उम्मीद जताई है कि हिमाचल की दोनों टीमें 27 से 30 मार्च तक गया-बिहार में होने जा रही राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करेंगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!