Edited By Kuldeep, Updated: 12 Apr, 2025 04:17 PM

थाना भराड़ी पुलिस ने गश्त के दौरान भपराल में एक व्यक्ति के घर से 9 पेटी शराब की बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार गत दिवस देर सायं थाना भराड़ी पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी।
बिलासपुर (बंशीधर): थाना भराड़ी पुलिस ने गश्त के दौरान भपराल में एक व्यक्ति के घर से 9 पेटी शराब की बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार गत दिवस देर सायं थाना भराड़ी पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भपराल में एक घर में अवैध रूप से शराब रखी गई है। यदि पुलिस संबंधित घर में दबिश दे तो वहां से भारी मात्रा में शराब मिल सकती है।
जिस पर पुलिस ने कुलदीप सिंह निवासी भपराल के घर पर दबिश दी। जहां पर पुलिस ने घर की तलाशी के दौरान 2 पेटी अंग्रेजी शराब एवं 7 पेटी देसी शराब बरामद की। पुलिस ने जब आरोपी से इसका परमिट मांगा तो वह कोई कागज पेश नहीं कर पाया। जिस पर थाना भराड़ी में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।