Edited By Kuldeep, Updated: 16 Feb, 2025 06:35 PM

हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन द्वारा पुरुषों की सीनियर 71वीं राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के लिए हिमाचल टीम की घोषणा कर दी गई है।
बिलासपुर (बंशीधर): हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन द्वारा पुरुषों की सीनियर 71वीं राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के लिए हिमाचल टीम की घोषणा कर दी गई है। हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण लाल ने बताया कि टीम में संजीव कुमार, हेमराज, नितिन चंदेल, शिवांश ठाकुर, रोहित राणा, प्रवीण ठाकुर, सतनाम सिंह, विशाल पटियाल, प्रीत सिंह चंदेल, मयंक सैनी, अनिल व नरेश कुमार को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रीत सिंह चंदेल को टीम का कैप्टन बनाया गया है जबकि पूर्ण कटोच टीम के मैनेजर होंगे व संजीव कुमार कोच की भूमिका में साथ जाएंगे। यह टीम 20 से 23 फरवरी तक ओडिशा के कटक में एमेच्योर कबड्डी फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जाने वाली 71वीं राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व करेगी।
उन्होंने बताया कि इस टीम का चयन सिरमौर के पांवटा साहिब में खेली गई राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने वाली विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों में से उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। चयनकर्त्ताओं में अर्जुन अवार्डी एवं पद्मश्री सम्मान प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर सहित एनआईएस कोच शामिल थे। उधर, एसोसिएशन के प्रधान राज कुमार ब्रांटा, प्रदेश रैफरी बोर्ड कन्वीनर विजय पाल चंदेल व मीडिया प्रभारी बीएल धर्माणी ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई है कि लड़कियों की टीम की तरह हमारी यह टीम भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम रोशन करेगी।