Edited By Jyoti M, Updated: 14 Dec, 2024 02:45 PM
कुछ दिन पहले हुई हल्की बारिश से जहां लोगों को शुष्क मौसम से थोड़ी राहत मिली थी, वहीं बारिश के कुछ दिनों बाद क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। इस कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है।
भराड़ी, (राकेश): कुछ दिन पहले हुई हल्की बारिश से जहां लोगों को शुष्क मौसम से थोड़ी राहत मिली थी, वहीं बारिश के कुछ दिनों बाद क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। इस कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। वहीं इस कोहरे की वजह से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। लोग इस कड़ाके की ठंड में सुबह के समय घरों से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं।
बता दें कि घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों भराड़ी, दधोल, गतवाड़, गाहर, बाह, जरोड़ा, निहारी, सेऊ व अन्य क्षेत्रों में आजकल कोहरे की वजह से फसलें भी प्रभावित हो रही हैं। इस बारे में किसानों ने कहा कि इससे फसलों पर गहरा असर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों सुरेंद्र कुमार, राम सिंह, बलवन्त, चमन, अमन, मुकेश, राजेश व कमलेश ने कहा कि गेहूं, आलू, गोभी व मटर की फसल पर कोहरे का गहरा असर पड़ रहा है। कोहरे से फसलें खराब हो रही हैं।
शशि पाल, डिप्टी डायरैक्टर, बिलासपुर कृषि विभाग ने कहा कि किसान खेतों में सिंचाई करते रहे, जिससे इन फसलो को कोहरे से बचाया जा सकता है। अगर संभव हो तो गेहूंकी फसल में भी इसकी सिंचाई करके गेहूं को भी कोहरे से बचाया जा सकता है। यह उपाय निरन्तर करके किसान फसल को सुरक्षित रख सकते हैं।