Edited By Kuldeep, Updated: 28 Mar, 2025 06:50 PM

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला करने के आरोप में गत 25 मार्च को गिरफ्तार किए गए सौरभ पटियाल, उर्फ फांदी, निवासी नसवाल-घुमारवीं, और कुलदीप उर्फ शिशु, निवासी चल्याणा, जिला रोहतक को पुलिस ने शुक्रवार को दोबारा से अदालत में पेश किया।
बिलासपुर (बंशीधर): पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला करने के आरोप में गत 25 मार्च को गिरफ्तार किए गए सौरभ पटियाल, उर्फ फांदी, निवासी नसवाल-घुमारवीं, और कुलदीप उर्फ शिशु, निवासी चल्याणा, जिला रोहतक को पुलिस ने शुक्रवार को दोबारा से अदालत में पेश किया। जहां से न्यायालय ने उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से इस मामले में और लोगों की संलिप्तता की जानकारी हासिल करेगी। बता दें कि गत 26 मार्च को न्यायालय ने आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था।
इस मामले में अभी तक 6 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें अजय कुमार, निवासी गोयला कलां, तहसील बादली, जिला झज्जर, व सागर, निवासी रतौली, जिला रोहतक गोली चलाने वालों में शामिल रहे हैं, जबकि मनजीत नड्डा, रोहित राणा तथा रितेश चारों शूटरों को भगाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे। पांचों आरोपी मौजूदा समय न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं मुख्य शूटर बॉबी और अमन अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान उनसे इस मामले में और तथ्य जुटाए जाएंगे।