Edited By Kuldeep, Updated: 09 Jul, 2025 06:51 PM

कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासनिक डंडा दूसरे दिन भी चला। दूसरे दिन प्रशासनिक अधिकारियों ने घुमारवीं उपमंडल में 6 अवैध निर्माण हटाए।
बिलासपुर (बंशीधर): कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासनिक डंडा दूसरे दिन भी चला। दूसरे दिन प्रशासनिक अधिकारियों ने घुमारवीं उपमंडल में 6 अवैध निर्माण हटाए। बुधवार को इस फोरलेन पर यह कार्रवाई डीसी बिलासपुर राहुल कुमार के निर्देश में घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाले अतिक्रमणकारियों पर की गई। अतिक्रमण हटाओ यह अभियान तहसील घुमारवीं के पलथीं, औहर व दड़याणा गांवों में चलाया गया। जहां पर संबंधित अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़क के अधिकार क्षेत्र में किए गए अनधिकृत निर्माण और कब्जों को हटाया गया। डीसी ने बताया कि यह कार्रवाई नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस, उपमंडलीय अधिकारी घुमारवीं, विद्युत विभाग, जल शक्ति विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व फोरलेन निर्माण से जुड़ी एजैंसियों के संयुक्त प्रयास से की गई।
इस दौरान दड़याणा निवासी अनीता देवी पत्नी सुनील कुमार, कृष्ण चंद पुत्र हेमराज और रतनलाल पुत्र प्रेमु राम द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाए गए। औहर गांव में इंद्रजीत पुत्र लेखराम और पलर्थी गांव में धर्मदास पुत्र रामानंद तथा सुरेश कुमार पुत्र सीताराम द्वारा सरकारी भूमि पर बनाए गए अवैध निर्माण को हटाकर जमीन को प्रशासन ने खाली करवाया। बता दें कि गत दिवस जिले के सदर उपमंडल के तहत आने वाले तुन्नू व जोल में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन किनारे किए गए 4 अतिक्रमण को प्रशासन ने गिराया था। लगातार 2 दिन से प्रशासन द्वारा की जा रही इस अतिक्रमण हटाओ मुहिम से अन्य अतिक्रमणकारियों में भय उत्पन्न हो गया है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि फोरलेन परियोजना प्रदेश की महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक है। इसमें किसी भी प्रकार की बाधा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों को ताक पर रखकर किए गए अवैध निर्माण को हटाने के लिए शुरू किया गया यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमों को ताक पर रखने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें।