Bilaspur: तलाई में ट्रैक्टर के नीचे दबा चालक, मौके पर ही हुई मौत

Edited By Jyoti M, Updated: 31 Mar, 2025 09:55 AM

bilaspur driver trapped under tractor in pond

तलाई में बीती देर रात ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की मौत हुई हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, देर रात्रि करीब 10.45 बजे नगर पंचायत तलाई के पूर्व अध्यक्ष पृथी चंद धीमान ने पुलिस थाना में सूचित किया कि वार्ड नं.-5 लोकनिर्माण विभाग के तलाई विश्रामगृह...

शाहतलाई, (स.ह.): तलाई में बीती देर रात ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की मौत हुई हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, देर रात्रि करीब 10.45 बजे नगर पंचायत तलाई के पूर्व अध्यक्ष पृथी चंद धीमान ने पुलिस थाना में सूचित किया कि वार्ड नं.-5 लोकनिर्माण विभाग के तलाई विश्रामगृह से सरहयाली खड्ड को जाने वाली संपर्क सड़क पर एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर के साथ सैप्टिक टैंक जुड़ा हुआ था तथा मौके पर ट्रैक्टर के अगले हिस्से के नीचे एक व्यक्ति दबा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस थाना तलाई की टीम थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि एक ट्रैक्टर (नं. एच.पी. 12 ए-9319) पलटा हुआ था।

ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक की मौत हो चुकी थी। ट्रैक्टर के नीचे आए व्यक्ति की पहचान लाभ सिंह (54) पुत्र स्व. करतार सिंह, गांव दुगाल कलां, तहसील पातणा, जिला पटियाला, पंजाब के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, हादसा ट्रैक्टर चालक लाभ सिंह के द्वारा अपने ट्रैक्टर का नियंत्रण खोने के कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, डी.एस.पी. घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!