Edited By Kuldeep, Updated: 25 Apr, 2025 07:05 PM

थाना बरमाणा पुलिस ने गश्त के दौरान सलापड़ पुल के पास एक राहगीर से 3.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, बरमाणा पुलिस गत दिवस क्षेत्र में गश्त कर रही थी।
बिलासपुर (बंशीधर): थाना बरमाणा पुलिस ने गश्त के दौरान सलापड़ पुल के पास एक राहगीर से 3.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, बरमाणा पुलिस गत दिवस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान जब पुलिस सलापड़ पुल के पास पहुंची, तो पुलिस ने नाका लगाकर वाहनों का निरीक्षण शुरू किया। इस बीच एक युवक सलापड़ पुल की तरफ से पैदल आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह घबरा गया तथा कोई वस्तु झाड़ियों में फैंकी व भागने लगा, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने कुछ दूरी पर जाकर आरोपी को काबू में किया तथा उसके द्वारा फैंकी गई वस्तु को बरामद किया।
जब पुलिस ने उसका निरीक्षण किया, तो यह चिट्टा निकला। इलैक्ट्राॅनिक तराजू पर तोलने पर यह 3.36 ग्राम निकला। आरोपी की पहचान सुनील कुमार (38), निवासी नैहर, डाकघर हरनोड़ा, तहसील सदर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके विरुद्ध थाना बरमाणा में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना बरमाणा पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।