Edited By Jyoti M, Updated: 20 Feb, 2025 11:10 AM

इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर और आई.टी.आई. ट्रेनी के विभिन्न पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू लिए जाएंगे। ये इंटरव्यू 25 फरवरी को उपरोजगार कार्यालय घुमारवीं और 27 फरवरी को जिला रोजगार...
बिलासपुर, (विशाल): इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर और आई.टी.आई. ट्रेनी के विभिन्न पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू लिए जाएंगे। ये इंटरव्यू 25 फरवरी को उपरोजगार कार्यालय घुमारवीं और 27 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के 60 पद, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 20 पद और आई.टी.आई. ट्रेनी के 25 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं कक्षा व किसी भी ट्रेड में आई.टी.आई. उत्तीर्ण अथवा स्नातक डिग्री होनी अनिवार्य है।