Edited By Jyoti M, Updated: 10 Mar, 2025 12:07 PM

थाना घुमारवीं के तहत आने वाले भगेड़ के पास एक ढाबे के पास खड़े एक ट्राले को एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से कार सहित भाग गया। पुलिस ने ट्राला चालक सुरेश कुमार निवासी ध्वाल तहसील सुंदरनगर जिला मंडी की शिकायत के आधार पर...
बिलासपुर, (बंशीधर): थाना घुमारवीं के तहत आने वाले भगेड़ के पास एक ढाबे के पास खड़े एक ट्राले को एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से कार सहित भाग गया। पुलिस ने ट्राला चालक सुरेश कुमार निवासी ध्वाल तहसील सुंदरनगर जिला मंडी की शिकायत के आधार पर आरोपित कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि उसने अपने ट्राले को शिमला-मटौर उच्च मार्ग पर भगेड़ से आगे एक ढाबे पर खड़ा किया और वह खाना खाने चला गया।
आरोप लगाया कि इस दौरान घुमारवीं की तरफ से एक कार आई और गलत साइड से ओवरटेक करते हुए इसके ट्राला को टक्कर मार दी तथा कार चालक अपनी गाड़ी को मौके से भगाकर ले गया। जिस कारण उसके ट्राले को काफी नुक्सान हुआ है। इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस प्रवक्ता डी.एस.पी. बिलासपुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना घुमारवीं पुलिस द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।