Edited By Jyoti M, Updated: 12 Mar, 2025 12:41 PM

थाना कोटकहलू पुलिस के तहत माकड़ी में गत रात्रि 2 हमलावरों ने एक मोटरसाइकिल सवार पर किसी तेजधार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया तथा मौके पर फरार हो गए। 25 वर्षीय मनीष कुमार निवासी माकड़ी तहसील श्री नयना देवी ने शिकायत में कहा है कि वह गत देर रात...
बिलासपुर, (बंशीधर): थाना कोटकहलू पुलिस के तहत माकड़ी में गत रात्रि 2 हमलावरों ने एक मोटरसाइकिल सवार पर किसी तेजधार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया तथा मौके पर फरार हो गए। 25 वर्षीय मनीष कुमार निवासी माकड़ी तहसील श्री नयना देवी ने शिकायत में कहा है कि वह गत देर रात को अपने मोटरसाइकिल पर अपने घर जा रहा था और जैसे ही वह माकड़ी मोड़ पर पहुंचा तो सामने से एक लाल रंग की कार आई तथा उसका रास्ता रोक दिया।
इस कार में उसके गांव के ही 2 युवक सवार थे। आरोप लगाया कि आरोपियों ने कार से उतरते ही उस पर किसी तेजधार हथियार से हमला कर दिया। बचाव करते समय उसका बायां हाथ जख्मी हो गया। इसके बाद दोनों आरोपी कार में बैठकर मौके से फरार हो गए। पता चलने पर परिजनों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। पुलिस प्रवक्ता डी. एस. पी. बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि थाना कोटकहलूर पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।