Edited By Jyoti M, Updated: 20 Apr, 2025 11:03 AM

बिहारी मजदूर ने घर में प्रवेश करके 16 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ और गलत हरकत की है। माता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामला जिला शिमला के रामपुर थाना के तहत प्रकाश में आया है।
शिमला (संतोष): बिहारी मजदूर ने घर में प्रवेश करके 16 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ और गलत हरकत की है। माता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामला जिला शिमला के रामपुर थाना के तहत प्रकाश में आया है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में पीड़ित की माता ने बताया कि 18 अप्रैल को बिहारी मजदूर ने घर में प्रवेश करके इसकी 16 वर्षीय बेटी से पानी मांगने के बहाने उसकी बेटी का हाथ पकड़ा व उसके साथ गलत हरकते करने लगा तथा उसे कुछ भी ना बताने के लिए डराया भी है।
पुलिस ने बीएनएस कि धारा 332(C),75(2) और पोक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।