Edited By Kuldeep, Updated: 25 Apr, 2025 07:07 PM

थाना भराड़ी पुलिस ने गत रात गश्त के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की। थाना भराड़ी गेट के पास दधोल-लदरौर राज्य मार्ग पर एक जीप को चैकिंग के लिए रोका गया, जिसमें भारी मात्रा में अवैध देसी शराब बरामद हुई।
भराड़ी (राकेश): थाना भराड़ी पुलिस ने गत रात गश्त के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की। थाना भराड़ी गेट के पास दधोल-लदरौर राज्य मार्ग पर एक जीप को चैकिंग के लिए रोका गया, जिसमें भारी मात्रा में अवैध देसी शराब बरामद हुई। इस पर थाने में एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब रहे कि थाना प्रभारी भराड़ी जब अपनी टीम के साथ गश्त पर गत रात के समय जाने लगे उसी समय एक जीप आई, जिसे थाना गेट के सामने टीम ने रोका और पुलिस द्वारा ली गई तलाशी में गाड़ी से 100 गत्ता पेटियां थीं, जिसमें 1200 बोतल शराब बरामद हुई।
जीप में सवार व्यक्ति मौके पर कोई वैध परमिट या लाइसैंस पेश नहीं कर सके। थाना प्रभारी अनूप कुमार ने कहा कि शराब की यह खेप बिना किसी अधिकृत दस्तावेज के ले जाई जा रही थी। जिस पर थाना भराड़ी में हिमाचल प्रदेश एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।