Edited By Kuldeep, Updated: 19 Mar, 2025 11:08 PM

भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव गतवाड़ निवासी अनूप राठौड़ इन दिनों हैरान और परेशान हैं। वजह है उनकी बाइक का चालान, जो किन्नौर में हुआ है, जबकि अनूप का कहना है कि वह न तो कभी किन्नौर गए हैं और न ही अपनी बाइक लेकर कभी शिमला गए फिर यह चालान...
भराड़ी (राकेश): भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव गतवाड़ निवासी अनूप राठौड़ इन दिनों हैरान और परेशान हैं। वजह है उनकी बाइक का चालान, जो किन्नौर में हुआ है, जबकि अनूप का कहना है कि वह न तो कभी किन्नौर गए हैं और न ही अपनी बाइक लेकर कभी शिमला गए फिर यह चालान कैसे हो गया। अनूप राठौड़ ने बताया कि उन्हें बुधवार दोपहर के समय कोर्ट का एक सम्मन प्राप्त हुआ। जब उन्होंने चालान लेकर आए होमगार्ड से पूछताछ की तो होमगार्ड ने बताया,कि उनकी बाइक का चालान किन्नौर में हुआ है और उन्हें चालान को शिमला में भुगतना पड़ेगा। वही सम्मन में अंकुश निवासी घुमारवी का पता लिखा गया था, लेकिन बाईक नम्बर उनकी बाईक का था।
युवक अनूप राठौड़ ने हैरानी जताते हुए कहा कि वह कभी भी अपनी बाइक लेकर न तो शिमला गए हैं और न ही किन्नौर। ऐसे में उनकी बाइक का चालान वहाँ कैसे हो सकता है, यह उनकी समझ से परे है। अनूप ने प्रशासन से अपील की है,कि इस मामले की गहन जाँच की जाए और सच्चाई सामने लाई जाए। उन्होंने कहा कि यह मामला कहीं न कहीं प्रशासनिक त्रुटि का प्रतीक है और इससे उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। अनूप कुमार ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी का कार्य अपने क्षेत्र में करते हैं। उन्होंने पुलिस विभाग से इस मामले में उचित कार्यवाही की माँग की है।