जमीनी विवाद में स्कूल प्रधानाचार्य ने दराट से वार कर भाभी को दी दर्दनाक मौत

Edited By Kuldeep, Updated: 12 Jun, 2023 09:33 PM

bharadi brother in law land dispute sister in law death

एक शिक्षक जो बच्चों को हमेशा, अच्छी शिक्षा देता है और हमेशा अच्छा करने की सीख देता है, वो शिक्षक खुद किसी का खून कर दे तो उन बच्चों पर इसका क्या असर पड़ेगा जो शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और कर चुके हैं।

भराड़ी (राकेश): एक शिक्षक जो बच्चों को हमेशा, अच्छी शिक्षा देता है और हमेशा अच्छा करने की सीख देता है, वो शिक्षक खुद किसी का खून कर दे तो उन बच्चों पर इसका क्या असर पड़ेगा जो शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और कर चुके हैं। ऐसी ही एक वारदात सामने आई भराड़ी थाना क्षेत्र में जहां एक प्रधानाचार्य ने अपनी सगी बड़ी भाभी की दराट से हमला कर हत्या कर दी। यह आरोपी विधानसभा क्षेत्र श्री नयना देवी के टरबाढ़ में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है और करीब दो सप्ताह पहले ही इसे पद्दोनीति मिली है। यह वारदात ग्राम पंचायत डंगार के गांव शौग मे हुई जहां देवर ने भाभी की दराट के साथ सोमवार सुबह के समय हत्या कर दी। यह वारदात उस समय घटित हुई, जब महिला पशुशाला में भैंस से दूध निकाल रही थी। इस दौरान उसका देवर मनोहर लाल शर्मा भी वहां आ गया और उसने दराट से अपनी भाभी पर हमला कर दिया जिससे उसके गले पर गंभीर चोट आ गई और आरोपी घर वापस चला गया। वहीं महिला के जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग वहां पहुंचे तो देखा की महिला खून से लथपथ पड़ी थी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 108 एंबुलैंस और पुलिस को दी। एंबुलैंस करीब 10 मिनट बाद वहां पहुंच गई लेकिन महिला का काफी खून बह जाने के कारण ई.एम.टी ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी देवानंद शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया है। मृतिका का नाम रोशनी देवी (54) है।

क्या-क्या मिला मौके वारदात से
मौके वारदात से पुलिस ने वारदात में उपयोग किया दराट, टूटी हुई चूडिय़ां, खून से लथपथ एक प्लेट बरामद की है। वही घर के सदस्य आरोपी ने जो टी-शर्ट पहन रखी थी उसके बारे में मना कर रहे थे, लेकिन पुलिस द्वारा थोड़ी सख्ती दिखाने के बाद खून के धब्बों से सनी टी-शर्ट को घर के सदस्यों द्वारा पुलिस को सौंप दिया गया है।

जमीनी विवाद के चलते हुई घटना
स्थानीय सूत्रों ने हत्या के बारे में बताया कि जमीनी विवाद के चलते यह सारा हादसा हुआ है। सूत्रों का कहना था कि मृतका का पति साधारण व्यक्ति होने के कारण मृतिका के नाम ही अपने पति के हिस्से की जमीन थी और मृतिका की एक बेटी है जिसकी शादी हो गई थी। सूत्रों ने बताया कि आरोपी की नजर उस जमीन पर थी जिसको लेकर इनके घर में आए दिन झगड़े होते रहते थे। रविवार को भी इनका जमीनी विवाद के चलते झगड़ा हुआ था और आरोपी मृतिका को धमकियां दे रहा था।

ससुर के मृत होने के बाद, शिलाई करके करती थी महिला गुजारा
ससुर के गुजर जाने के बाद महिला अपने परिवार का पालन पोषण शिलाई करके व पशुओं के दूध को बेचकर अपना गुजारा करती थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब तक मृतिका का ससुर जिंदा था वो उसके परिवार का पालन पोषण करते थे, क्योंकि मृतिका का पति मानसिक रूप से साधारण व्यक्ति है।

खून के बदले खून चाहिए के लगाए नारे
मायका पक्ष की तरफ से करीब 50 लोग घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने जब शव को देखा कि कैसे गले पर जोरदार वार किया गया है, उसके बाद सभी रिश्तेदार उग्र हो गए और उन्होंने खून के बदले खून चाहिए के नारे लगाने शुरू कर दिए। साथ मायके पक्ष वालों ने आरोपी को फांसी देने दो की मांग भी करते रहे। कुछ देर बाद रिश्तेदार इतने उग्र हो गए कि वो घर के अंदर परिवार के सदस्यों के साथ उलझ गए लेकिन पुलिस के समझाने के बाद वह शांत हो गए।

मृतिका के भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज
रघुवीर शर्मा पुत्र जिंदू राम गांव व डाकघर दाबला ने बताया कि उसका जीजा मंदबुद्धि है इस कारण यह दोनों भाई (बहन के देवर)उसकी बहन व जीजा के हिस्से की जमीन जायदाद व मकान हड़पना चाहते थे। इसी कारण पूरा परिवार उसकी बहन के साथ अक्सर मारपीट करता रहता था। उसे पूरा शक है कि उसकी बहन के देवर मनोहर लाल ने दराट मार कर गौशाला में ही उसकी हत्या कर दी है। साथ ही शिकायतकत्र्ता ने पूरे परिवार पर शक जाहिर किया है कि इन लोगों ने साजिश रच कर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। थाना भराड़ी में आई.पी.सी. की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मृतिका के जमाई ने दी मुखाग्नि
मृतिका के अंतिम संस्कार की रश्म को मृतिका के जमाई ने पूरा किया। वहीं लोगों में इस बात को लेकर भी चर्चा होती रही कि,परिवार के सदस्यों को इस रश्म को निभाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मामले की पुष्टि करते हुए डी.एस.पी. घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी हिरासत में है,कल आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!