Edited By Kuldeep, Updated: 27 Apr, 2025 06:10 PM

प्रदेश के 100 स्कूलों में सीबीएसई के पाठ्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है। जल्द ही सरकार इसका प्रारूप तैयार करने जा रही है।
शिमला (प्रीति): प्रदेश के 100 स्कूलों में सीबीएसई के पाठ्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है। जल्द ही सरकार इसका प्रारूप तैयार करने जा रही है। इसको लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ बैठक करेंगे, जिसमें इसके प्रारूप को लेकर चर्चा की जाएगी। प्रदेश में किस तरह स्कूलों में यह पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा और इसके लिए कैसे स्कूलों का चयन होगा, इन सभी बातों पर बैठक में चर्चा की जाएगी। हालांकि मुख्यमंत्री प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के 100 स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा कर चुके हैं।
ऐसे में सरकार इसमें ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों को शामिल कर सकती है। हालांकि सूत्रों की मानें, तो सरकार डे बोर्डिंग स्कूलों को भी इसमें शामिल कर सकती है। स्कूलों में एनरोलमैंट बढ़ाने को लेकर सरकार ने यह फैसला लिया है। जहां लोग अपने बच्चों को सीबीएसई बोर्ड में पढ़ाने के लिए प्राइवेट स्कूलों का रुख करते थे, वहीं अब सरकारी स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड होने पर लोग अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करवाएंगे। इससे सरकारी स्कूलों में एनरोलमैंट बढ़ सकती है। ऐसे में सरकार जल्द ही स्कूलों में यह व्यवस्था लागू कर सकती है।
योजना को हरी झंडी मिलते ही सीबीएसई से एफिलिएशन के लिए किया जाएगा आवेदन
सूत्रों की मानें, तो सरकार से योजना को हरी झंडी मिलने के बाद सीबीएसई से एफिलिएशन के लिए आवेदन किया जाएगा। इससे पूर्व सरकार स्कूलों का चयन कर संबंधित औपचारिकताएं पूरी करेगी। सरकार इसी सत्र से स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बना रही है। इसी कड़ी में शिक्षकों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है और कई शिक्षकों का दल एनसीआरटी दिल्ली की कार्यप्रणाली देखने के लिए भी भेजा गया है।