दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 29 वर्षीय विनोद की मौत

Edited By Kuldeep, Updated: 05 May, 2025 09:15 PM

parwanoo road accident one dead

परवाणू थाने के तहत अजाने सहजाद निवासी चंडीगढ़ के बयान पर दुर्घटना का मामला दर्ज हुआ है, जिसमें एक की मृत्यु व दो लोग घायल हुए हैं।

परवाणू (विकास): परवाणू थाने के तहत अजाने सहजाद निवासी चंडीगढ़ के बयान पर दुर्घटना का मामला दर्ज हुआ है, जिसमें एक की मृत्यु व दो लोग घायल हुए हैं। सहजाद ने बताया कि वह अपनी टैक्सी में अम्बाला से सवारियां लेकर शिमला जा रहा था जब वह चक्की मोड के करीब पहुंचा, तो फोरलेन का कुछ भाग क्षतिग्रस्त था, जहां दोनों लेन इकट्ठी हो रही है वहां पहुंचने पर उसकी गाड़ी के आगे एक गाड़ी थी, जो शिमला की तरफ जा रही थी। तभी अचानक शिमला की तरफ से एक ट्रक आया, जो अचानक से तेज रफ्तार से उसकी तरफ वाली लेन में आ गया तथा उसके आगे चल रही गाड़ी को टक्कर मार दी और इसके बाद उसकी गाड़ी को भी टक्कर मारी। यह हादसा ट्रक चला रहे चालक की लापरवाही व तेज रफ्तारी से हुआ है। 

हादसे में मृतक की पहचान विनोद कुमार (29), पुत्र रघुराम, गांव मसेरन, डाकघर पोडा कोटी, तहसील नेहरी, जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है व अन्य दो घायलों की पहचान बलवीर सिंह (20), पुत्र शेर सिंह, निवासी गांव कोटली लाजपत, डाकघर सुजनधर, तहसील भोमग, जिला रवासी, जम्मू कश्मीर व राजीव कुमार (40), पुत्र मदन लाल, निवासी शिवशकरगढ़, डाकघर ममलीग, जिला सोलन के रूप में हुई है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
 

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

155/8

20.0

Gujarat Titans

66/1

9.3

Gujarat Titans need 90 runs to win from 10.3 overs

RR 7.75
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!