Edited By Kuldeep, Updated: 06 May, 2025 08:34 PM

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को यहां शिक्षा विभाग की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में प्रधानाचार्य के पदों पर पदोन्नति के लिए...
शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को यहां शिक्षा विभाग की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में प्रधानाचार्य के पदों पर पदोन्नति के लिए प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा कि कर्मचारी कल्याण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता सूची में शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारी प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए उन्हें समय पर लाभ प्रदान करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में अनेक सकारात्मक बदलाव ला रही है, ताकि छात्रों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने सत्ता संभालने के उपरांत शिक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ करने के साथ-साथ छात्रों के विकास के लिए अनेक नवोन्मेषी पहल की हैं, जिनके फलस्वरूप राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की सराहना की जा रही है।