Edited By Vijay, Updated: 07 Dec, 2025 05:42 PM

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में रविवार को आस्था का महाकुंभ देखने को मिला। छुट्टी का दिन होने के चलते हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों से करीब 13,000 श्रद्धालुओं....
दियोटसिद्ध (रजत): उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में रविवार को आस्था का महाकुंभ देखने को मिला। छुट्टी का दिन होने के चलते हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों से करीब 13,000 श्रद्धालुओं ने बाबा जी की गुफा पर शीश नवाया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
शादियों के सीजन के चलते बढ़ी रौनक
इन दिनों शादियों का सीजन जोरों पर है। बाबा बालकनाथ को अपना कुल देवता मानने वाले हजारों परिवार, घर में शुभ कार्य संपन्न होने के बाद 'जात' देने और आशीर्वाद लेने के लिए दियोटसिद्ध पहुंच रहे हैं। यही कारण है कि रविवार को मंदिर परिसर में दिन भर "जय बाबे दी" के जयकारे गूंजते रहे और श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
पाइप लीकेज ने किया श्रद्धालुओं को परेशान
मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तमाम दावों के बावजूद, रविवार सुबह एक बड़ी लापरवाही सामने आई। लोअर बाजार की सीढ़ियों में पानी की पाइप लीक होने के कारण पूरा रास्ता जलमग्न हो गया। सीढ़ियों पर पानी बहने से पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस अव्यवस्था का सबसे बुरा असर उन श्रद्धालुओं पर पड़ा जो अपनी मन्नत पूरी होने पर दंडवत यात्रा (लेटकर) करते हुए मंदिर की ओर बढ़ रहे थे। पानी और कीचड़ के बीच से गुजरने में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
रविवार को उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया। दियोटसिद्ध पुलिस चौकी प्रभारी हितेश कुमार ने बताया कि वीकेंड पर भीड़ की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई थी, ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन करने में कोई असुविधा न हो और कानून व्यवस्था बनी रहे।