Edited By Vijay, Updated: 17 Oct, 2024 06:17 PM
हरियाणा के गुरुग्राम के लेजर वेली पार्क में सरस आजीविका मेले का आयोजन किया गया। यह मेला 29 अक्तूबर तक चलेगा। संगीत नाटक अकादमी उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से....
राजगढ़: हरियाणा के गुरुग्राम के लेजर वेली पार्क में सरस आजीविका मेले का आयोजन किया गया। यह मेला 29 अक्तूबर तक चलेगा। संगीत नाटक अकादमी उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित युवा कलाकार गोपाल हाब्बी ने बताया कि मेले में ग्रामीण विकास विभाग हिमाचल प्रदेश के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सौजन्य से 15 अक्तूबर को सिरमौर के पझौता क्षेत्र के कलाकारों द्वारा सिरमौरी हाटी की नाटी और सिंहटू आदि नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गईं। उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी कल्याणी गुप्ता के निर्देशानुसार सिरमौर जिले के कलाकारों ने इस मेले में हाटी की नाटी व आदिकालीन सिंहटू नृत्य की प्रस्तुति देकर गुरुग्राम की जनता की खूब वाहवाही लूटी। दल के कलाकारों ने लोक वाद्य वादन के साथ मेला ग्राऊंड में झांकी निकाली, जिसमें मेला घूमने आए सैंकड़ों लोगों ने भी कलाकारों के साथ नृत्य कर भरपूर आनंद लिया।
सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने मेले के मुख्य मंच पर दीपक, ठोडा, रिहाल्टी गी, मुंजरा, परात, रासा व सिंहटू आदि नृत्यों की प्रस्तुति देकर दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरी। प्रदेश के मशहूर लोक गायक धर्मपाल ठाकुर व बिमला चौहान के गीतों ने दर्शकों को नृत्य करने के लिए मजबूर किया और दर्शकों ने भी मुख्य मंच पर कलाकारों के साथ खूब ठुमके लगाए। 25 सदस्यीय कलाकारों के दल में गोपाल हाब्बी के नेतृत्व में लोक गायक धर्मपाल ठाकुर व बिमला चौहान, लोक वादक संदीप, हंसराज, चिरंजीलाल, शहनाई वादक पवन लाल, लोक नर्तकों में अमीचन्द, मनमोहन, दिनेश, सरोज, रक्षा, अनु, आरती व पायल आदि शामिल रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here