Kangra: सैन्य सम्मान के साथ ASI रमेश कुमार पंचतत्व में विलीन, अंतिम विदाई पर बाेली पत्नी-"हमें विधवा की बजाय सुहागिन...."

Edited By Vijay, Updated: 17 Jul, 2025 06:09 PM

asi ramesh kumar immersed in panchtatva with military honors

सशस्त्र सैन्य बल में एएसआई के पद पर तैनात रमेश कुमार की उनके पैतृक गांव में आज सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि कर दी गई। 10 वर्षीय बेटे ने दी पिता की चिता काे मुखाग्नि दी। इस दाैरान एसएसबी की सैन्य टुकड़ी ने अपने साथी को अंतिम विदाई दी।

बैजनाथ (विकास बावा): सशस्त्र सैन्य बल में एएसआई के पद पर तैनात रमेश कुमार की उनके पैतृक गांव में आज सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि कर दी गई। 10 वर्षीय बेटे ने दी पिता की चिता काे मुखाग्नि दी। इस दाैरान एसएसबी की सैन्य टुकड़ी ने अपने साथी को अंतिम विदाई दी। रमेश कुमार वर्ष 2002 में सैन्य बल में भर्ती हुए थे और काफी समय से शिमला में कार्यरत थे। हाल ही में उनकी पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुई थी। इसी दौरान सब इंस्पैक्टर पद के लिए सैन्य प्रशिक्षण ले रहे थे। 4 दिन पूर्व प्रशिक्षण के दौरान डेढ़ किलोमीटर दौड़ लगाते हुए वह अचेत होकर गिर गए थे। हालांकि सैन्य एम्बुलैंस में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रमेश कुमार मूल रूप से बैजनाथ के धरेड़ गांव के रहने वाले थे। उनके पिता का कुछ वर्ष पहले देहांत हो चुका है। उनकी पत्नी जिला सिरमौर के नाहन के सरकारी विद्यालय में शिक्षिका हैं, जबकि उनका बेटा कनव और बेटी शैवी पढ़ाई कर रहे हैं। शिमला से गोरखपुर तबादले के दौरान वह बैजनाथ आए थे और जल्द छुट्टी आने का वायदा करके गए थे। 
PunjabKesari

अंतिम विदाई के मौके पर रमेश कुमार की पत्नी ने समाज और सरकार का आह्वान किया कि वे मुझ जैसी महिलाओं को विधवा न मानें और उन्हें व्यावहारिक तौर पर सुहागिनों का दर्जा दिया जाए, क्योंकि फौजी कभी मरते नहीं है। वे देश सेवा करते हुए वीरगति प्राप्त कर सदा के लिए अमर हो जाते हैं। ऐसे वीर पुरुष की पत्नी का जीवन भी किसी शौर्य गाथा से कम नहीं होता। इस मौके पर बेशक रमेश कुमार की पत्नी ने आंसुओं के सैलाब को अपनी आंखों में थाम लिया, लेकिन उसके द्वारा "रमेश कुमार अमर रहे" के नारों से पूरा गांव गूंज उठा। हालांकि बार-बार वह रमेश कुमार की माता जोगिंद्रा देवी को ढांढस भी बंधाती रहीं। 
PunjabKesari

माहौल उस समय और भी गमगीन हो गया जब सैन्य बल के अधिकारियों ने उनकी माता और पत्नी को रमेश कुमार के प्रशंसा पत्र और चैक भेंट किए तो माता जोगिंद्रा देवी अधिकारियों और सैनिकों को काफी देर तक एकटक निहारती रहीं, मानों जोगिंद्रा देवी की आंखें कभी न लौट कर आने वाले अपने बेटे को उन्हीं में तलाश रही हों। इस मौके पर विधायक किशोरी लाल, पूर्व विधायक मुल्क, एसडीएम संकल्प गौतम, डीएसपी अनिल शर्मा, स्क्वाड्रन कमांडर कमल कुमार, कैप्टन राकेश कुमार व पूर्व प्रधान अशोक कुमार सहित सैंकड़ों लोगों ने रमेश कुमार के निधन पर शोक प्रकट किया है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!