Edited By Vijay, Updated: 13 Dec, 2025 06:56 PM

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में मंदिर के चढ़ावे में हेराफेरी का एक गंभीर मामला सामने आया है। ठियोग पुलिस थाना के तहत शडी स्थित प्रसिद्ध माता महेश्वरी मंदिर में चढ़ावे की राशि गबन करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
शिमला (मनीष): हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में मंदिर के चढ़ावे में हेराफेरी का एक गंभीर मामला सामने आया है। ठियोग पुलिस थाना के तहत शडी स्थित प्रसिद्ध माता महेश्वरी मंदिर में चढ़ावे की राशि गबन करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह आरोप मंदिर के ही भंडारी पर लगा है, जिसने करीब 3 लाख रुपए की नकद राशि बैंक में जमा नहीं करवाई।
ठियोग के मतियाना निवासी पूर्ण चंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शडी स्थित माता महेश्वरी मंदिर में नवरात्रों के दौरान विशेष पूजा-अर्चना होती है। परंपरा के अनुसार, इस वर्ष 22 सितम्बर से 1 अक्तूबर तक माता की मूर्ति को मंदिर के गर्भ गृह से बाहर देवरा में श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखा गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए और नकद राशि चढ़ावे के रूप में भेंट की।
शिकायतकर्ता के अनुसार नवरात्रों के दौरान करीब 3 लाख रुपए का नकद चढ़ावा इकट्ठा हुआ था। मंदिर में चढ़ावे का हिसाब-किताब रखने और उसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भंडारी की होती है, जो मंदिर समिति का ही एक अंग होता है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मंदिर के भंडारी कृष्ण लाल निवासी ठियोग के पास यह सारी नकद राशि सुरक्षित थी। नियम के मुताबिक इस राशि को मंदिर के बैंक खाते में जमा करवाया जाना था, लेकिन भंडारी ने अब तक ऐसा नहीं किया। जब काफी समय बीतने के बाद भी पैसा खाते में नहीं आया तो समिति को संदेह हुआ और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी भंडारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहित की धारा 316(2) और 316(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। तथ्यों की बारीकी से पड़ताल की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।