Edited By Kuldeep, Updated: 27 Dec, 2024 04:48 PM
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के निधन के कारण राष्ट्रीय शोक के चलते शिमला विंटर कार्निवाल के 27 दिसम्बर से 1 जनवरी 2025 तक के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है।
शिमला (वंदना): देश के पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण राष्ट्रीय शोक के चलते शिमला विंटर कार्निवाल के 27 दिसम्बर से 1 जनवरी 2025 तक के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। 2 जनवरी से रिज पर विंटर कार्निवाल का दौर फिर से शुरू होगा और सतिंदर सरताज 2 जनवरी की शाम को रिज मैदान पर अपनी प्रस्तुति देंगे। नगर निगम प्रशासन ने प्रस्तावित सांस्कृतिक कार्यक्रम जिन्हें स्थगित कर दिया गया है, उन्हें 5 जनवरी तक पूरा करने का फैसला लिया है, यानि रिज मैदान पर अब 5 जनवरी तक विंटर कार्निवाल का आयोजन नगर निगम करेगा, जबकि रिज और पदमदेव काॅम्पलैक्स पर लगे सभी स्टाल पहले की तरह कार्यशील रहेंगे। केवल सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रशासन ने स्थगित किया है।
नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए शिमला आने वाले लोगों को रिज पर हिमाचली पारम्परिक व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा साथ ही यहां पर कई तरह का पारम्परिक खान-पान का आनंद भी लोग ले सकेंगे। मेयर सुरेंद्र चौहान का कहना है कि 1 जनवरी तक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं, फिलहाल 2 जनवरी का कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद अगले 2 से 3 दिन तक स्थगित कार्यक्रमों को करवाने का फैसला लिया गया है। नए साल का जश्न मनाने के लिए लाखों की संख्या में लोग शिमला पहुंच रहे हैं, ऐसे में सैलानियों को किसी तरह की कोई मायूसी न हो इसके लिए विंटर कार्निवाल को 5 जनवरी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं राष्ट्रीय शोक के चलते रिज मैदान पर तिरंगे को भी आधा झुका दिया गया है। वहीं शुक्रवार को अवकाश घोषित होने के बाद ज्यादातर कर्मचारी कार्यालय पहुंच गए थे, बाद में 2 दिन का अवकाश घोषित होने के बाद कर्मचारी वापिस लौटे।
रिज पर लगा स्टेज, लाइट्स और लड़ियां हटाईं
रिज मैदान पर विंटर कार्निवाल को लेकर लगाए गए स्टेज को शुक्रवार को हटाना शुरू कर दिया है। नगर निगम ने स्टेज के साथ-साथ शहर भर में लगी रंग-बिरंगी लाइट्स और लड़ियों और पोस्टर-बैनर को हटाना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय शोक के चलते प्रशासन ने शुक्रवार को स्टेज इत्यादि हटाने के आदेश दिए। हालांकि बारिश के चलते कर्मचारियों को स्टेज को समेटने में परेशानी भी हुई। शिमला में सुबह से ही बारिश का दौर चला हुआ है। इसके बाद भी कर्मचारी लाइट्स से लेकर लड़ियां हटाने में दिनभर जुटे रहे। वहीं कर्मचारी जगह-जगह लगे विंटर कार्निवाल के होर्डिंग को भी हटाकर एक जगह पर किनारे पर रखने में लगे रहे।
नगर निगम का प्रस्तावित हाऊस भी स्थगित
नगर निगम की बैठक शनिवार की बजाय अब सोमवार को होगी। अवकाश के चलते प्रस्तावित बैठक भी स्थगित हो गई हैं, जिसे अब प्रशासन सोमवार को सुबह साढे़ 11 बजे से आयोजित करने का फैसला लिया है। इस साल की यह निगम की अंतिम बैठक होगी। इसमें शहर के विकास कार्यों को लेकर पार्षदों के साथ चर्चा होगी।