चुनाव सिर पर देख ठगने के मसौदे तैयार करने लगी BJP: अभिषेक

Edited By Ekta, Updated: 24 Jan, 2019 10:07 AM

abhishek rana

प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव एवं प्रवक्ता अभिषेक राणा ने कहा कि चुनाव सिर पर देखकर अब भारतीय जुमला पार्टी की जमात ने फिर से जनता को ठगने के मसौदे तैयार करने शुरू कर दिए हैं। अभिषेक ने कहा कि बेरोजगारों से छल करने के बाद उन्हें पकौड़ा योजना व...

हमीरपुर (ब्यूरो): प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव एवं प्रवक्ता अभिषेक राणा ने कहा कि चुनाव सिर पर देखकर अब भारतीय जुमला पार्टी की जमात ने फिर से जनता को ठगने के मसौदे तैयार करने शुरू कर दिए हैं। अभिषेक ने कहा कि बेरोजगारों से छल करने के बाद उन्हें पकौड़ा योजना व सुनियोजित साजिश के तहत रईसों को भगौड़ा योजना की राजनीति करने वालों के पास जब उपलब्धियों केनाम पर दिखाने को कुछ नहीं है तो अब जन भावनाओं को ठगने के लिए भूमि पूजन योजना शुरू करवा डाली है। उन्होंने कहा कि पहले तो हमीरपुर के सांसद बिलासपुर में एम्स लाने का राग अलाप कर जनता को बेवकूफ बनाते रहे लेकिन उन्हीं की पार्टी के दिग्गज केंद्रीय नेता जे.पी. नड्डा ने सांसद को आईना दिखाते हुए कहा कि बिलासपुर में एम्स उनके प्रयासों से आया है जबकि असलियत यह थी कि एम्स पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की देन है। 

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों से करीब डेढ़ साल पहले शगूफाबाजी व झांसेबाजी में माहिर भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी से एम्स का उद्घाटन आनन-फानन में करवा दिया ताकि विस चुनावों के लिए जनता को एम्स के उद्घाटन के नाम पर ठगा जा सके लेकिन अब हैरानी यह है कि उद्घाटन के डेढ़ साल बाद भी जब एक ईंट तक एम्स में लगवाने में सांसद व उनकी पार्टी नाकाम रही तो अब भूमि पूजन का नया शगूफा छोड़कर जनता को फिर से ठगने का मंसूबा तैयार कर लिया है लेकिन जनता अब इनकी शगूफाबाजियों में आने वाली नहीं है। 15 वर्षों तक सांसद रहे अनुराग को अब हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता को हिसाब देना ही पड़ेगा क्योंकि जनता अब इनकी किसी भी झांसेबाजी व शगूफाबाजी में नहीं आने वाली है। अभिषेक ने चुटकी लेते हुए कहा कि हो सकता है कि आने वाले दिनों में अब हमीरपुर रेल, जाहू एयरपोर्ट और सैंटर यूनिवर्सिटी का भूमि पूजन भी हो जाए।











 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!