Chamba: साइबर ठगों ने महिला के खाते से उड़ाए 70,000 रुपए

Edited By Jyoti M, Updated: 09 Feb, 2025 01:24 PM

cyber  criminals steal rs 70 000 from woman s account

उप तहसील तेलका की ग्राम पंचायत मौड़ा में साइबर ठगों ने ऑनलाइन ठगी करके महिला के खाते से 70,000 रुपए उड़ा लिए। इसकी शिकायत साइबर में दर्ज करवाई है, अजय कुमार निवासी गांव अठेड़ ने बताया कि उसकी पत्नी लता देवी का हाल ही में प्रसव हुआ है जिसे एक फोन आया...

तेलका, (इरशाद): उप तहसील तेलका की ग्राम पंचायत मौड़ा में साइबर ठगों ने ऑनलाइन ठगी करके महिला के खाते से 70,000 रुपए उड़ा लिए। इसकी शिकायत साइबर में दर्ज करवाई है, अजय कुमार निवासी गांव अठेड़ ने बताया कि उसकी पत्नी लता देवी का हाल ही में प्रसव हुआ है जिसे एक फोन आया जिसने खुद को महिला विकास अधिकारी बताया।

इसके बाद उन्होंने फोन पर लता देवी का अकाऊंट नंबर मांगा और कहा कि प्रसव के 3000 रुपए उसके खाते में डालने हैं। इसके बाद ठगों ने 1000 रुपए लता देवी के खाते में डाल दिए, फिर उन्होंने फोन करके कहा कि 2000 रुपए और डालते हैं व लिंक शेयर किया तथा उसका ओ.टी.पी. मांगा। लता देवी ने 2 हजार के झांसे में आकर ओ.टी.पी. बता दिया, जिसके तुरंत बाद लता देवी के खाते से 70,000 की राशि निकाल ली गई। ठगी की शिकार लता देवी के पति अजय कुमार ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम हैल्पलाइन नंबर 1930 पर कर दी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!