Edited By Jyoti M, Updated: 09 Feb, 2025 01:24 PM
![cyber criminals steal rs 70 000 from woman s account](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_24_324423394cyber-ll.jpg)
उप तहसील तेलका की ग्राम पंचायत मौड़ा में साइबर ठगों ने ऑनलाइन ठगी करके महिला के खाते से 70,000 रुपए उड़ा लिए। इसकी शिकायत साइबर में दर्ज करवाई है, अजय कुमार निवासी गांव अठेड़ ने बताया कि उसकी पत्नी लता देवी का हाल ही में प्रसव हुआ है जिसे एक फोन आया...
तेलका, (इरशाद): उप तहसील तेलका की ग्राम पंचायत मौड़ा में साइबर ठगों ने ऑनलाइन ठगी करके महिला के खाते से 70,000 रुपए उड़ा लिए। इसकी शिकायत साइबर में दर्ज करवाई है, अजय कुमार निवासी गांव अठेड़ ने बताया कि उसकी पत्नी लता देवी का हाल ही में प्रसव हुआ है जिसे एक फोन आया जिसने खुद को महिला विकास अधिकारी बताया।
इसके बाद उन्होंने फोन पर लता देवी का अकाऊंट नंबर मांगा और कहा कि प्रसव के 3000 रुपए उसके खाते में डालने हैं। इसके बाद ठगों ने 1000 रुपए लता देवी के खाते में डाल दिए, फिर उन्होंने फोन करके कहा कि 2000 रुपए और डालते हैं व लिंक शेयर किया तथा उसका ओ.टी.पी. मांगा। लता देवी ने 2 हजार के झांसे में आकर ओ.टी.पी. बता दिया, जिसके तुरंत बाद लता देवी के खाते से 70,000 की राशि निकाल ली गई। ठगी की शिकार लता देवी के पति अजय कुमार ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम हैल्पलाइन नंबर 1930 पर कर दी है।