Edited By Jyoti M, Updated: 20 Mar, 2025 02:58 PM

मंडी के सुंदरनगर के एसडीएम कार्यालय के बाहर सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि हादसे के समय गाड़ी में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, गाड़ी पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई। घटना...
सुंदरनगर (सोढी)। मंडी के सुंदरनगर के एसडीएम कार्यालय के बाहर सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि हादसे के समय गाड़ी में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, गाड़ी पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई।
घटना के दौरान एक और कार, जो पास में खड़ी थी, आग की चपेट में आ गई। कार के मालिक को जैसे ही इस घटना का पता चला, उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी को आग से बचाने के लिए सक्रिय कदम उठाए और गाड़ी को जलने से बचा लिया।
लगा लंबा जाम
घटना के कारण सड़क पर दोनों ओर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। जानकारी के अनुसार, वाहन मालिक ने अपनी गाड़ी को ललित नगर से एमएलएसएम कॉलेज सड़क मार्ग किनारे पार्क किया था। इस दौरान अचानक गाड़ी में आग लग गई और उस पर काबू पाने से पहले कुछ देर के लिए दोनों ओर यातायात ठप हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, डीएसपी भारत भूषण, स्थानीय पार्षद और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने देखा कि गाड़ी में आग लगने से आसपास की स्थिति काफी बिगड़ गई थी। इसके बाद अग्निशमन विभाग के तीन फायर बिग्रेड वाहनों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और हालात को नियंत्रित किया।
सख्त कार्रवाई की चेतावनी
एसडीएम अमर नेगी ने घटना के बाद कहा कि इस दुर्घटना में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने बताया कि एसडीएम कार्यालय के बाहर और एमएलएसएम कॉलेज सड़क मार्ग पर अनधिकृत पार्किंग करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। इस मामले में लिखित आदेश भी जारी कर दिए गए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।