Edited By Kuldeep, Updated: 22 Oct, 2024 07:28 PM
पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आने वाले पलथीं में फोरलेन पर मंगलवार शाम को एक महिंद्रा गाड़ी के शाइनिंग बोर्ड के पिल्लर से टकराने से 7 कबड्डी खिलाड़ी घायल हो गए।
घुमारवीं (कुलवंत): पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आने वाले पलथीं में फोरलेन पर मंगलवार शाम को एक महिंद्रा गाड़ी के शाइनिंग बोर्ड के पिल्लर से टकराने से 7 कबड्डी खिलाड़ी घायल हो गए। घायलों को एम्बुलैंस से घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। गाड़ी में सवार निखिल, सचिन, रचिन, नितेश, कपिल, अभय और नीरज घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी डिवाइडर पर चढ़कर साइन बोर्ड से टकराई थी। लोगों ने बताया कि यदि गाड़ी डिवाइडर पार कर जाती तो इसके बहुत गंभीर परिणाम होते।
ग्राम पंचायत औहर के उपप्रधान रंजीत वर्धन ने मौके पर पहुंचकर लोगों की सहायता से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला तथा एम्बुलैंस को फोन करके मौके पर बुलाया। स्थानीय लोगों ने घायलों को एम्बुलैंस में बैठाया और उसके उपरांत उन्हें सिविल अस्पताल घुमारवीं भेजा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस भी मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
टीम के कोच कपिल ने बताया कि जिला सिरमौर के शिलाई कालेज के कबड्डी खिलाड़ी मैच खेलने के लिए ज्वालाजी जा रहे थे, लेकिन पलथीं गांव के पास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर भेज दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here