Edited By Kuldeep, Updated: 10 Jul, 2025 07:20 PM

उपमंडल सलूणी की भड़ेला पंचायत के गांव हंगोई में 22 वर्षीय युवती को घास काटते समय सांप ने डस लिया, जिससे युवती की तबीयत बिगड़ गई।
भड़ेला (चुनी लाल) : उपमंडल सलूणी की भड़ेला पंचायत के गांव हंगोई में 22 वर्षीय युवती को घास काटते समय सांप ने डस लिया, जिससे युवती की तबीयत बिगड़ गई। यह देख उसके माता-पिता घबरा गए। नाजुक स्थिति को भांपते हुए परिजन उसे उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा ले गए, जहां चिकित्सक द्वारा उसे प्राथमिक उपचार के बाद डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा रैफर कर दिया जहां युवती का उपचार चल रहा है।
हाथ व बाजू में आ गई थी सूजन
युवती के पिता चतर सिंह ने बताया कि सांप के डसने से उनकी बेटी के हाथ व बाजू में सूजन अधिक आई है। जानकारी के अनुसार युवती अपने घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर खेत में घास काट रही थी कि सांप ने उसके हाथ में डंक मार दिया। उसके तुरंत बाद उसने घर जाकर इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी।