Edited By Vijay, Updated: 17 Apr, 2025 05:09 PM

भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पटेर गांव में बुधवार देर रात करीब 1 बजे एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई।
भराड़ी (राकेश) : भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पटेर गांव में बुधवार देर रात करीब 1 बजे एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई। चालक ने बस अपने घर के समीप खड़ी की थी। एकाएक बस अचानक धू-धू कर जलने लगी। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया और वह पूरी तरह जलकर राख हो गई।
गौरतलब है कि बुधवार रात के समय पूरे क्षेत्र में तेज तूफान, बारिश और बिजली की जोरदार गरजना सुनाई दे रही थी। इसी कारण स्कूल बस के चालक को आशंका है कि बस में आग लगने की वजह आसमानी बिजली गिरना हो सकती है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग व चालक मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि बस पूरी तरह से जल गई। भराड़ी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।