Edited By Kuldeep, Updated: 10 Mar, 2025 08:50 PM

नैशनल हाईवे-103 शिमला-मटौर पर सोमवार दोपहर बाद दधोल में एक व्यक्ति को काफी देर तक सड़क किनारे अचेत अवस्था में देखा।
भराड़ी (राकेश): नैशनल हाईवे-103 शिमला-मटौर पर सोमवार दोपहर बाद दधोल में एक व्यक्ति को काफी देर तक सड़क किनारे अचेत अवस्था में देखा। स्थानीय लोगों ने जब उसके नजदीक जाकर देखा तो वह मृत अवस्था में लगा, जिस पर उन्होंने दधोल पंचायत के उपप्रधान पुरुषोत्तम शर्मा को सूचित किया। उन्होंने भराड़ी पुलिस को इस बारे में सूचना दी। एएसआई सन्दीप कुमार की अगुवाई में पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की। वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सोमवार सुबह घर से दधोल की ओर गया था। उन्होंने मौत के कारणों की निष्पक्ष जांच की मांग की है। मृतक की पहचान अजय कुमार (36) सुपुत्र सुरेश कुमार गांव बाड़ी कला के रूप में हुई है। डीएसपी घुमारवीं चन्द्रपाल सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।