Edited By Kuldeep, Updated: 30 Dec, 2024 10:06 PM
: बिलासपुर जिले के विकास खंड स्वारघाट की टरवाड़ पंचायत के कैहरियां गांव में सोमवार को जंगल में पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने से सनसनी फैल गई। इन गुब्बारों को देखकर हर कोई हैरान रह गया।
स्वारघाट (रोहित) : बिलासपुर जिले के विकास खंड स्वारघाट की टरवाड़ पंचायत के कैहरियां गांव में सोमवार को जंगल में पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने से सनसनी फैल गई। इन गुब्बारों को देखकर हर कोई हैरान रह गया। सभी गुब्बारों पर ‘पाकिस्तानी लार्जैस्ट यूथ लीडरशिप बूटकैम्प’ लिखा था और बाज जैसा एक चित्र भी छपा हुआ है। सोमवार दोपहर के समय स्थानीय ग्रामीण जब जंगल में घास-लकड़ी आदि लाने गए तो जनाली से कैहरियां गांव को जाने वाली सड़क के साथ लगते जंगल में इन गुब्बारों को देखा।
ये सभी गुब्बारे एक गुच्छे में थे और कुछ गुब्बारे फट भी गए थे। थाना प्रभारी पुलिस थाना स्वारघाट रूपलाल कथानिया ने बताया कि गुब्बारों को जांच हेतु कब्जे में ले लिया है। शुरूआती जांच में इनमें कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है, इन पर केवल ‘पाकिस्तानी लार्जैस्ट यूथ लीडरशिप बूटकैम्प’ लिखा हुआ है। बता दें कि इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों से पाकिस्तान के गुब्बारे मिलने के मामले सामने आते रहे हैं।