हिमाचल में कोरोना संक्रमण के 379 नए मरीज, 7 और लोगों की गई जान

Edited By Vijay, Updated: 16 Sep, 2020 12:16 AM

7 death and 379 new case of corona in himachl

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को एक बार फिर कोरोना ने 7 लोगों की जान ले ली है। वहीं 379 नए ममाले सामने आए हैं। मंगलवार को कोरोना से शिमला के आईजीएमसी में 2, कांगड़ा में 3, मंडी में एक और एक मौत ऊना जिला में हुई है।

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को एक बार फिर कोरोना ने 7 लोगों की जान ले ली है। वहीं 379 नए ममाले सामने आए हैं। मंगलवार को कोरोना से शिमला के आईजीएमसी में 2, कांगड़ा में 3, मंडी में एक और एक मौत ऊना जिला में हुई है। आईजीएमसी शिमला में 59 वर्षीय व्यक्ति, सोलन जिला के बद्दी निवासी 58 वर्षीय की मौत हुई है। कांगड़ा जिला के टांडा मेडिकल कॉलेज में हमीरपुर जिला के सुजानपुर के 53 वर्षीय व्यक्ति, ऊना जिला के 71 वर्षीय पुरुष व घार भटियात (चम्बा) की 65 वर्षीय महिला की मौत हुई। मंडी के नेरचौक अस्पताल में बल्ह के किलिंग निवासी 49 वर्षीय पुरुष की मौत हुई। इसके अलावा चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव पाए गए ऊना जिला की उपतहसील जोल के कृष्णानगर निवासी 69 वर्षीय व्यक्ति की पीजीआई से टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।

मंगलवार को प्रदेश में आए 379 नए मामलों में डीसी कांगड़ा की पत्नी व एसएचओ ऊना भी पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें मंगलवार को सोलन जिला में 88, सिरमौर में 65, मंडी में 60, कांगड़ा में 49, शिमला में 44, ऊना में 35, बिलासपुर में 19, कुल्लू व हमीरपुर में 7-7 व चम्बा में 5 मामले सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में आज 250 लोग ठीक भी हुए हैं। इनमें सबसे अधिक हमीरपुर के 59, मंडी के 44, बिलासपुर व चम्बा के 26-26, ऊना के 24, कुल्लू व कांगड़ा के 19-19, सिरमौर के 17, सोलन के 14 व किन्नौर जिला के 2 लोग शामिल हैं। प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 10335 पहुंच गया है जबकि एक्टिव केस 3801 हो गए हैं।

सोलन जिला में आए 88 नए मामलों में सीआरआई कसौली से 72 व क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में रैपिड एंटीजन कोविड टैस्ट के माध्यम से किए गए टैस्ट में 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि सीआर.आई कसौली से 72 कोरोना पॉजिटिव सैम्पलों में 44 पुरुष व 28 महिलाएं कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एमएमयू से 19, सोलन से 37, परवाणु से 21 व बद्दी से 11 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इन मामलों में डायरैक्ट कांटैक्ट के 33, आईएलआई के 24, फ्लू के 6, गर्भवती महिलाएं 3, वालंटियर 2, एसएआरआई 3 व टै्रवलर्स 1 है, साथ ही रैपिड एंटीजन कोविड टैस्ट के माध्यम से आए 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में अधिकतर शहर के लोग हैं।

सिरमौर जिला में 65 नए मामले आए हैं। पॉजिटिव आए लोगों में खजुरना नाहन से 55 व 96 वर्षीय पुरुष और 47 वर्षीय महिला, नाहन अस्पताल के समीप से 21 वर्षीय पुरुष और 44 वर्षीय महिला, कालाअंब से 34 व 55 वर्षीय पुरुष, माहू जामन कमरऊ की 53 वर्षीय महिला, खार्च हलांह शिलाई से 21 वर्षीय पुरुष, धकवाली नाहन की 25 वर्षीय महिला, एमसी ऑफिस नाहन के पास से 61 वर्षीय पुरुष, कच्चा टैंक नाहन से 40 वर्षीय महिला, ग्राम गलोली नाहन से 25 वर्षीय पुरुष, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी नाहन से 28 वर्षीय पुरुष, रानी का बाग नाहन से 30 वर्षीय पुरुष, नाहन की 57 वर्षीय महिला, पांवटा क्षेत्र से 30 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय पुरुष, 14 वर्षीय बच्ची, 43 वर्षीय महिला, 43 वर्षीय पुरुष, 73 वर्षीय महिला, 46 वर्षीय पुरुष, 26 वर्षीय पुरुष, 42 वर्षीय पुरुष, 24 वर्षीय पुरुष, 46 वर्षीय पुरुष, 34 वर्षीय पुरुष, 33 वर्षीय महिला और 31 वर्षीय पुरुष, माजरा पुलिस स्टेशन पांवटा साहिब से 49, 35 व 34 वर्षीय पुरुष, कालिंदी एन्क्लेव शमशेरपुर पांवटा साहिब से 57 वर्षीय पुरुष और 15 वर्षीय लड़का, शिव रुदाना पांवटा साहिब से 18 वर्षीय युवती और 14 वर्षीय बच्ची, रैनबैक्सी चौक पांवटा साहिब के समीप फ्रैंड्स कालोनी से 53 व 24 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर-3 केदारपुर पांवटा साहिब से 33 वर्षीय पुरुष और 31 वर्षीय महिला, यशवंत विहार नाहन से 62 वर्षीय पुरुष, शिव कालोनी तारुवाला से 49 वर्षीय पुरुष, देवीनगर वार्ड नंबर-10 से 53 वर्षीय पुरुष, प्रेम विहार कालोनी बद्रीपुर की 26 वर्षीय महिला, जॉहरन पिपलीवाला से 40 वर्षीय पुरुष, सरकारी स्कूल छछेती पांवटा साहिब के पास से 44 वर्षीय पुरुष, 65 वर्षीय पुरुष चुंगी नंबर 6 नव विहार कालोनी, हिमुडा कालोनी शुभखेरा से 57 वर्षीय पुरुष, कुंज विहार कालोनी मैट्रेलियन से 45 वर्षीय पुरुष, शिव मंदिर तारुवाला के पास से 38 वर्षीय पुरुष, शिव कालोनी तरुवाला से 61 वर्षीय पुरुष, दून वैली स्कूल राजबन के पास से 43 वर्षीय पुरुष, सूर्य कालोनी बंगरन रोड पांवटा से 47 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर-5 यमुना विहार शमशेरपुर से 55 वर्षीय पुरुष, शुभखेरा कॉलेज रोड पांवटा साहिब से 45 वर्षीय महिला, आंवला शिवपुर से 60 वर्षीय पुरुष, रामपुर बंजारन धौलाकुआं की 24 वर्षीय महिला, पच्छाद से 40 वर्षीय पुरुष, लोहारड़ी से 26 वर्षीय पुरुष, डॉ. वाईएसपीजीएमसी नाहन से 27 वर्षीय महिला, गांव बहराल बातामंडी का 62 वर्षीय पुरुष, रुड़की पच्छाद की 3 वर्षाय बच्ची व करला पच्छाद से 27 वर्षीय पुरुष शामिल है।

मंडी जिला में नेरचौक मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस तृतीय वर्ष के 2 प्रशिक्षुओं, एक स्वास्थ्य शिक्षक, एक छात्रावास प्रबंधक व 2 सफाई कर्मियों समेत जिले भर में कोरोना संक्रमण के 60 मामले आए हैं। एमबीबीएस के दोनों प्रशिक्षु मार्च से छात्रावास में ही थे। 60 में से 25 मामले अकेले जोगिंद्रनगर उपमंडल के मझारनू, अप्रोच रोड, जिमजिमा व गरोड़ू से सामने आए हैं। इनमें से 18 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री है जबकि 7 लोग पुलिस थाना जोगिंद्रनगर के कुक व सफाई कर्मी के प्राथमिक संपर्क हैं। सरकाघाट के गदियाणा, रखोह, नवाही व पलासी गांव में 9 मामले आए हैं। गोहर उपमंडल में डुघल, चच्योट व थुनाग उपमंडल की चिऊणी, थुनाग व जंजैहली में 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बल्ह हलके के भंगरोटू, कठयांहू व पैड़ी में 4, नाचन हलके के ढाबण, जुगाहण व चांबी में 3 मामले आए हैं। इसके अलावा बिलासपुर के कोठीपुरा व घुमारवीं का एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

शिमला जिला में 44 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं, जिसमें एक लॉन्गवुड, एक चक्कर, 3 शांकली, 1 पवाबो, 103 टनल के पास से 3, 1 कुफ्टाधार, 2 संजौली, 2 पंथाघाटी,1 टूटीकंडी,1 आरडीएच आईजीएमसी, 1 आईजीएमसी फ्लू ओपीडी,1 विकासनगर, 1 रोहडू, 2 मशोबरा, 3 ननखड़ी, 2 नेरवा, 2 जुब्बल कोटखाई, 1 टिक्कर, 1 रामपुर, 1 कैथू, 1 अन्नाडेश, 2 संजौली, 1 मल्याणा, 1 न्यू शिमला, 1 बिलासपुर और 1 पांवटा साहिब का मामला है। सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा में 44 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की है।

बिलासपुर जिला में कोरोना के 19 मामले पॉजिटिव पाए गए हंै। इनमें 5 मामले सोमवार देर रात को सामने आए हैं। मंगलवार को 14 मामले सामने आए हैं। इनमें एक सीमैंट कंपनी के 52, 54, 46, 20, 26, 25 व 30 वर्षीय कर्मचारी संक्रमित पाए गए हंै, वहीं सदर उपमंडल के तहत कोठीपुरा गांव के 30 वर्षीय व 28 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा बैरी मझेड़वां डाकघर के अंतर्गत सनौर गांव का 20 वर्षीय युवक, शहर के साथ लगते बांमटा गांव का 31 वर्षीय व्यक्ति व शहर के वार्ड नंबर-11 लखनपुर का 28 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उपरोक्त सभी के रैपिड एंटिजन टैस्ट किए गए थे।  इसके अलावा श्रीनयनादेवी के गांव टाली 47 वर्षीय व्यक्ति (हाई रिस्क कॉन्टैक्ट), सदर बिलासपुर के गांव आशामाजरी का 25 वर्षीय व्यक्ति  (हाई रिस्क कॉन्टैक्ट) पॉजिटिव पाया गया है। वहीं सोमवार देर रात गरा में 33 वर्षीय व्यक्ति, जगातखाना में 25 वर्षीय युवक, 45 वर्षीय और आशामजारी से एक 65 वर्षीय तथा जगातखाना से ही 17 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

हमीरपुर जिला में कोरोना के 7 मामले आए हैं। इनमें हमीरपुर के वार्ड नंबर-1 हीरानगर के 39 वर्षीय पुरुष व 35 वर्षीय महिला, करुट क्षेत्र से 26 वर्षीय युवक, चबुतरा के गुगरेड़ा का 45 वर्षीय व्यक्ति, मेडिकल कॉलेज से 31 वर्षीय पुरुष, 30 वर्षीय महिला तथा 2 अन्य पुरुष पॉजिटिव पाए गए हैं। कुल्लू जिला कोरोना के 7 नए मामले आए हैं। इनमें कुछ पुराने मामले हैं, जिनकी रिपोर्ट दोबारा से पॉजिटिव पाई गई है। ये सभी कोविड केयर सैंटरों में उपचाराधीन हैं। जिला कुल्लू में पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रतिदिन आधा दर्जन मामले आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से लोग दहशत में हैं। कुल्लू की डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि सभी लोग नियमों और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!