Mandi: रातोंरात फटा धरती का सीना! घर के पास बना 60 फुट गहरा गड्ढा, जान बचाकर भागा पूरा परिवार

Edited By Vijay, Updated: 01 Nov, 2025 12:11 PM

60 foot deep crater formed near pandoh panic in people

मंडी-मनाली नैशनल हाईवे पर डयोड नामक स्थान के पास एक बार फिर जमीन धंसने से हड़कंप मच गया है। हटौण गांव में देर रात अचानक एक गड्ढा बन गया, जिसकी गहराई लगभग 60 फुट और चौड़ाई 40 फुट बताई जा रही है।

पंडोह (देशराज): मंडी-मनाली नैशनल हाईवे पर डयोड नामक स्थान के पास एक बार फिर जमीन धंसने से हड़कंप मच गया है। हटौण गांव में देर रात अचानक एक गड्ढा बन गया, जिसकी गहराई लगभग 60 फुट और चौड़ाई 40 फुट बताई जा रही है। इस घटना के बाद से स्थानीय निवासियों में डर और दहशत का माहौल है।

परिवार ने खाली किया घर
स्थानीय निवासी हरदेव शर्मा ने बताया कि देर रात करीब 2 बजे उन्हें एक जोरदार आवाज सुनाई दी। बाहर आकर देखा तो उनके होश उड़ गए। घर के पास एक बहुत बड़ा गड्ढा बन चुका था और धीरे-धीरे और बड़ा हो रहा था। खतरे को भांपते हुए उन्होंने तुरंत अपने पूरे परिवार के साथ घर खाली कर दिया। हरदेव शर्मा ने बताया कि उन्होंने पंडोह में चार कमरे और हनोगी माता मंदिर में दो कमरे किराए पर लिए हैं ताकि परिवार सुरक्षित रह सके। वहीं घटना की पुष्टि करते हुए पंडोह चौकी प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि मौके पर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।

फोरलेन टनल निर्माण पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस क्षेत्र के नीचे चल रहे फोरलेन टनल निर्माण कार्य के कारण ही यह जमीन धंस रही है। उनका कहना है कि निर्माण कंपनी सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रही है, जिसके कारण बार-बार ऐसे जानलेवा गड्ढे बन रहे हैं और लोगों की जान खतरे में है।

पहले भी हटाओ रोड पर बन गया था गड्ढा
आपको बता दें कि यह इस इलाके में इस तरह की पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी पास के हटाओ रोड पर एक बहुत बड़ा गड्ढा बन गया था, जिसे भरने के लिए निर्माण कंपनी ने हजारों सीमेंट की बोरियों का इस्तेमाल किया था। बार-बार हो रही इन घटनाओं ने स्थानीय प्रशासन और निर्माण कंपनी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!