Edited By Jinesh Kumar, Updated: 07 Dec, 2020 10:31 AM

पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान महिंदर सिंह सपुत्र दुर्गा दास, निवासी भाटी, डाकघर कथोग तहसील ज्वालामुखी, जिला कांगड़ा पैदल जा रहे उपरोक्त व्यक्ति से पुलिस ने चरण चौक कथोग में शक के आधार पर तलाशी लेने पर व्यक्ति से...
ज्वालामुखी (कौशिक): पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान महिंदर सिंह सपुत्र दुर्गा दास, निवासी भाटी, डाकघर कथोग तहसील ज्वालामुखी, जिला कांगड़ा पैदल जा रहे उपरोक्त व्यक्ति से पुलिस ने चरण चौक कथोग में शक के आधार पर तलाशी लेने पर व्यक्ति से मौके पर 5 बोतल देशी शराब मार्का संतरा कुल 3750 एमएल देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए महिन्द सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।