Edited By Kuldeep, Updated: 30 Dec, 2024 05:45 PM
हिमाचल प्रदेश में सरकार ने 10 जिलों में 20 दिन में 104 किसानों से 401 क्विंटल गोबर की खाद खरीदी है। इस दौरान सबसे अधिक जिला सिरमौर में 26 किसानों से 92 क्विंटल गोबर की खाद की खरीद की गई है।
शिमला (ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश में सरकार ने 10 जिलों में 20 दिन में 104 किसानों से 401 क्विंटल गोबर की खाद खरीदी है। इस दौरान सबसे अधिक जिला सिरमौर में 26 किसानों से 92 क्विंटल गोबर की खाद की खरीद की गई है। प्रदेश सरकार ने अपने 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर 11 दिसम्बर को गोबर खरीद का कार्य शुरू किया था। इसके तहत किसानों से 3 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से गोबर की खरीद की जा रही है। यह जानकारी कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने सोमवार को शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में दी।
उन्होंने कहा कि अब तक सरकार ने जिला बिलासपुर में 10 किसानों से 49.50 क्विंटल गोबर की खाद खरीदी। इसी तरह जिला चंबा में 4 किसानों से 18 क्विंटल, हमीरपुर में 5 किसानों से 20 क्विंटल, कांगड़ा में 25 किसानों से 90 क्विंटल, कुल्लू में 5 किसानों से 16 क्विंटल, मंडी में 11 किसानों से 38.50 क्विंटल, शिमला में 5 किसानों से 24 क्विंटल, सोलन में 6 किसानों से 25 क्विंटल तथा जिला ऊना में 7 किसानों से 28 क्विंटल गोबर की खाद खरीदी गई है। जिला किन्नौर व लाहौल-स्पीति में अभी तक किसी भी किसान से गोबर की खाद की खरीद नहीं हुई है। चंद्र कुमार ने कहा कि सरकार आर्गैनिक खेती कृषि विभाग के फार्म में शुरू करेगी तथा अधिकांश गोबर का प्रयोग अपने फार्म में किया जाएगा। इसके बाद जो गोबर बचेगा, उसे 5 व 10 किलो के पैक में शहरों में उन लोगों को बेचेंगे, जो फूलों, छोटे बगीचों व किचन गार्डन के लिए इसकी मांग करेंगे।