Edited By Vijay, Updated: 10 Jul, 2025 09:05 PM

घुमारवीं थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति से चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
घुमारवीं (जम्वाल): घुमारवीं थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति से चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। मामला बुधवार देर शाम का है। जब पुलिस टीम घुमारवीं से कुठेड़ा की ओर गश्त कर रही थी तो पनयाला के समीप पुलिस को देखकर एक युवक घबरा गया और संदेहास्पद हरकत करने लगा। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उससे 3.10 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान राकेश कुमार (40) के रूप में हुई है। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।