Himachal: सिरमौर के 18 शिक्षकों को पदोन्नति का तोहफा, सीएचटी बनाकर दुर्गम इलाकों में दी तैनाती

Edited By Vijay, Updated: 12 Jan, 2025 12:03 PM

18 teachers promoted as cht posting in remote areas

सरकार ने जिला सिरमौर के 18 शिक्षकों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत मुख्य शिक्षकों (एचटी) को पदोन्नत कर केंद्रीय मुख्य शिक्षक (सीएचटी) बनाया है।

नाहन (आशु): सरकार ने जिला सिरमौर के 18 शिक्षकों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत मुख्य शिक्षकों (एचटी) को पदोन्नत कर केंद्रीय मुख्य शिक्षक (सीएचटी) बनाया है। ये सभी 18 शिक्षक मुख्य अध्यापक के पद पर विभिन्न प्राइमरी स्कूलों में काम कर रहे थे। शिक्षा विभाग ने पदोन्नति देते हुए इन सभी सीएचटी को जिला सिरमौर के दुर्गम इलाकों में तैनाती दी है। जिला सिरमौर में खाली चल रहे कुल 21 सीएचटी के पदों में से शिक्षा विभाग ने नियमों के मुताबिक 3 पद रिजर्व रखे हैं। यानी जिला में अब सीएचटी के पदों का टोटा खत्म हो गया है। इस संबंध में जिला के प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक राजीव ठाकुर ने पदोन्नत हुए नवनियुक्त सीएचटी की विभिन्न स्कूलों में तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं। 

शिक्षा विभाग के अनुसार पांवटा साहिब ब्लॉक के खारा-1 स्कूल में तैनात रामानंद को शिक्षा खंड बकरास के गुंडाह, नाहन के ढाबो में तैनात उपासना को शिलाई के बेला, पांवटा साहिब के बद्रीपुर स्कूल में तैनात अरुणा कुमारी को खोडोवाला के भगानी स्कूल में सीएचटी पद पर तैनात किया है। इसी तरह सुरला के ढांगवाला में कार्यरत कुलदीप सिंह को सुरला, सुरला के शिल्ली में कार्यरत सरोज बाला को कफोटा के कमरऊ, नाहन के बनोग में तैनात आशा कुमारी को खोडोवाला के नघेता, नौहराधार के डेबरघाट में कार्यरत रमेश चौहान को शिलाई के टिम्बी, संगड़ाह के डूंगी स्कूल में सेवाएं दे रहे सुभाष चंद को शिलाई के भटनोल का सीएचटी बनाया गया है। 

सराहां के डिनरी धिन्नी स्कूल में सेवारत तोता राम को बकरास के कोटापाब, राजगढ़ के लानामोही स्कूल के शिक्षक योगराज को सतौन के कोड़गा, नाहन के बड़ा चौक स्कूल में कार्यरत विनिता जोशी को शिलाई के दाया, सराहां के शमलाती मझगांव स्कूल में शिक्षक अनिल कुमार को सराहां के रामघाट में तैनाती दी गई है। इसके अलावा संगड़ाह के मंडोली स्कूल शिक्षक तोता राम को शिलाई के मानल कुफर, संगड़ाह के सिंयू स्कूल के शिक्षक हेतराम को शिलाई के कंडयारी, कफोटा के इंडोली स्कूल के शिक्षक मुंशी राम को कफोटा के शावगा कांडो, खोड़ोवाला के आगरो स्कूल में तैनात माम चंद को खोड़ोवाला के डांडा और सुरला ब्लॉक के ढांकवाला प्राइमरी स्कूल में तैनात शिक्षक छत्तर पाल को नाहन के मलगांव में तैनात किया गया है। 
जिला सिरमौर के प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक राजीव ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि जिला में 18 अध्यापकों को पदोन्नति देकर सीएचटी पद पर तैनात किया गया है, जिन्हें जिला के विभिन्न दुर्गम इलाकों में तैनाती दी गई है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!