Bilaspur: 4 गाड़ियों में अमानवीय तरीके से भरी थीं 16 जिंदगियां, युवकों ने ऐसे फेल किया तस्करों का प्लान

Edited By Vijay, Updated: 29 Oct, 2025 05:43 PM

16 lives in the vehicles

झंडूता पुलिस ने स्थानीय युवाओं के सहयोग से एक बड़े पशु तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया है। कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बैहना-जट्टा के पास 4 पिकअप गाड़ियों में अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंसकर भरी गईं 16 भैंसों को बरामद किया गया है।

बिलासपुर (बंशीधर): झंडूता पुलिस ने स्थानीय युवाओं के सहयोग से एक बड़े पशु तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया है। कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बैहना-जट्टा के पास 4 पिकअप गाड़ियों में अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंसकर भरी गईं 16 भैंसों को बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, बैरी दडोला निवासी आकाश चंदेल और उनके साथी पंकज पठानिया देर रात फोरलेन से गुजर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक पिकअप (यूपी 11डीटी-7794) को देखा, जिसमें 5-6 भैंसों को बेहद दयनीय स्थिति में भरा गया था। जब उन्होंने चालक से पूछताछ की, तो उसने बताया कि इसी तरह की तीन और गाड़ियां भी उसके पीछे आ रही हैं।

इस सूचना पर युवाओं ने तुरंत सतर्कता दिखाई और पट्टा के पास नाकाबंदी कर पीछे से आ रही तीन अन्य पिकअप गाड़ियों (एचपी 28डी-1786, एचपी 86-7424 और टी-1025 एचपी-010701) को भी रोक लिया। हालांकि, इन तीनों गाड़ियों के चालक मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे। घटना की सूचना मिलते ही झंडूता पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि चारों वाहनों में कुल 16 भैंसों को क्रूरतापूर्वक भरा गया था, जिससे उनकी जान को खतरा था।

पुलिस ने इस मामले में इस्माइल निवासी भड़ियार, डाकघर बरांग तहसील धर्मपुर व जिला मंडी, अरबाज निवासी झंझैला, डाकघर रोपड़ी, तहसील सरकाघाट व जिला मंडी, सादिक मोहम्मद निवासी जमसाई, डाकघर सरकाघाट व जिला मंडी, साहित शेख निवासी कलस डाकघर, सरकाघाट व जिला मंडी, अकरम निवासी भड़ियार, डाकघर बरांग, तहसील धर्मपुर व जिला मंडी और गुलाम रसूल निवासी भड़ियार, डाकघर बरांग, तहसील धर्मपुर व जिला मंडी के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!