Shimla: हिमाचल के अस्पतालों में तैनात होंगे 1000 रोगी मित्र, हमीरपुर से होगी शुरूआत

Edited By Vijay, Updated: 07 Jan, 2026 05:33 PM

1000 rogi mitra will be deployed in hospitals across himachal

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वास्थ्य शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और मरीजों को अस्पतालों में होने वाली परेशानियों से बचाने के लिए 1000 रोगी...

शिमला (संतोष): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वास्थ्य शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और मरीजों को अस्पतालों में होने वाली परेशानियों से बचाने के लिए 1000 रोगी मित्र नियुक्त किए जाएंगे।

कहां होगी कितनी तैनाती?
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इन 1000 रोगी मित्रों में से 500 की तैनाती मेडिकल कॉलेजों में की जाएगी, जबकि शेष 500 अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में सेवाएं देंगे। इनका मुख्य कार्य अस्पताल आने वाले मरीजों का मार्गदर्शन करना और उनकी सहायता करना होगा।

हमीरपुर से शुरू होगा पायलट प्रोजैक्ट
सरकार इस योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी। इसके लिए हमीरपुर जिले को चुना गया है, जहां से पायलट प्रोजैक्ट की शुरूआत होगी। प्रथम चरण में रोगी मित्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात किए जाएंगे। विभाग ने इनकी कार्यप्रणाली के लिए मानक संचालन प्रक्रिया भी तैयार कर ली है।

बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधा
बुजुर्ग मरीजों का खास ख्याल रखते हुए मुख्यमंत्री ने चमियाणा अस्पताल, टांडा मेडिकल कॉलेज और आईजीएमसी शिमला में पायलट आधार पर 70 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों की सहायता के लिए रोगी मित्र तैनात करने के निर्देश दिए हैं। इन प्रमुख संस्थानों में विशेष रोगी मित्र काऊंटर भी स्थापित किए जाएंगे।

ओपीडी में डाटा एंट्री ऑप्रेटर होंगे भर्ती
अस्पतालों की कार्यप्रणाली को सुचारू बनाने के लिए मेडिकल कॉलेजों की विभिन्न ओपीडी में डाटा एंट्री ऑप्रेटर भी तैनात किए जाएंगे, जो मरीजों से संबंधित डाटा दर्ज करेंगे। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य शिक्षा को सशक्त करने के लिए नवोन्मेषी उपायों और दीर्घकालिक योजनाओं पर काम कर रही है, ताकि हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!