Una: आरोपियों ने कबूला गुनाह, बैल्ट से घोंटा युवक का गला...ब्रह्मपुर ले जाकर नंगल नहर में फैंका शव

Edited By Vijay, Updated: 01 Mar, 2025 10:08 PM

youth s throat strangled with bel body thrown into canal

ऊना जिले से अपहृत हुए युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव को पंजाब के ब्रह्मपुर में नंगल नहर में फैंक दिया गया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने इस खौफनाक वारदात को कबूल किया।

ऊना (विशाल): ऊना जिले से अपहृत हुए युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव को पंजाब के ब्रह्मपुर में नंगल नहर में फैंक दिया गया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने इस खौफनाक वारदात को कबूल किया। हालांकि, पुलिस अब भी उनकी गवाही की सत्यता की जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है, जिससे हत्या की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने एनडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाकर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। वहीं, फोरैंसिक टीम ने भी ब्रह्मपुर का दौरा कर सबूत जुटाए हैं।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
आरोपियों ने खुलासा किया कि युवक हरदीप उर्फ जिया को ऊना के अप्पर कोटलाकलां से अरनियाला रोड ले जाया गया, जहां कार में उसकी बुरी तरह पिटाई की गई। इसके बाद बैल्ट से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी गई। वारदात के समय गाड़ी में चारों आरोपी मौजूद थे। हत्या के बाद वे शव लेकर चंडीगढ़ रोड की ओर निकल पड़े और रास्ते में ब्रह्मपुर के पास नहर में फैंक दिया। शव को फैंकने के बाद वे चंडीगढ़ निकल गए और वहां उन्होंने होटलों में कमरा लेना चाहा लेकिन बिना दस्तावेज के उन्हें कमरा नहीं मिला। इसके बाद वह अगले दिन वापस ऊना आ गए और तरणजीत सिंह निवासी देहलां को उसके घर छोड़ दिया। फिर दोबारा वह ऊना से गाड़ी लेकर निकल गए और फरार हो गए। 

मर्डर में शामिल थी नाबालिग किशोरी!
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की यह साजिश एक किशोरी को लेकर रची गई थी। किशोरी पंजाब में अध्ययनरत थी और 19 फरवरी को वह वहां से ऊना के लिए आई। इससे पहले अप्पर अरनियाला निवासी दोनों युवकों वंश उर्फ बंटू और हरदीप ऊर्फ जिया की आपसी तकरार किशोरी को लेकर पहले से चल रही थी। किशोरी सहित तीनों आरोपी आल्टो कार में अप्पर कोटलाकलां पहुंचे जहां किशोरी ने जिया को फोन करके दोनों का आपसी विवाद खत्म करने की बात कहते हुए उसे बुलाया। यहां से अरनियाला अप्पर की ओर आने वाले रास्ते में जैसे ही जिया अपनी बाइक पर पहुंचा तो आरोपियों ने कार से उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद तीनों ने उस पर हमला कर दिया और फिर उसे अगवा कर लिया।

3 आरोपियों को मिला रिमांड, किशोरी को बाल सुधार गृह भेजा
हत्या की गुत्थी को महज 2 दिन में सुलझाते हुए पुलिस ने मंडी जिले से वंश उर्फ बंटू और किशोरी को गिरफ्तार किया, जबकि हरोली थाना पुलिस ने मनप्रीत उर्फ मनी और तरणजीत सिंह को हिरासत में लिया। तीन आरोपी पुलिस रिमांड पर भेजे गए जबकि किशोरी को बाल सुधार गृह भेजा गया, क्योंकि उसकी उम्र 18 साल से 25 दिन कम है।

हत्या के लिए उपयोग में लाई बैल्ट गायब
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल आल्टो कार को जब्त कर लिया है, जिसमें खून के निशान भी मिले हैं। हालांकि, हत्या में प्रयुक्त बैल्ट अभी तक बरामद नहीं हो सकी। आरोपियों का दावा है कि बैल्ट टूट गई थी और उन्होंने उसे फैंक दिया था।

एसपी बोले-जल्द सुलझेगा केस
एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि चारों आरोपी हिरासत में हैं और शव बरामद करने के लिए एनडीआरएफ की मदद ली जा रही है। जल्द ही इस खौफनाक वारदात से जुड़ी हर कड़ी को सुलझा लिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!