Edited By Vijay, Updated: 13 Jan, 2026 12:49 PM

पहाड़ों की रानी शिमला में बढ़ते नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है। इसी कड़ी में शिमला पुलिस की स्पैशल सैल की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
शिमला (राजेश): पहाड़ों की रानी शिमला में बढ़ते नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है। इसी कड़ी में शिमला पुलिस की स्पैशल सैल की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने ऑकलैंड टनल और लक्कड़ बाजार के समीप नाकाबंदी के दौरान एक कार से भारी मात्रा में चिट्टा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार स्पैशल सैल शिमला की टीम एएसआई पुनित के नेतृत्व में ऑकलैंड टनल और लक्कड़ बाजार क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से गुप्त सूचना मिली कि लक्कड़ बाजार से संजौली की तरफ आ रही एक कार में नशे की खेप ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाई और नाकाबंदी कर संदिग्ध कार को रोका।
पुलिस ने जब स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में कार की तलाशी ली तो गाड़ी के डैशबोर्ड से 20.880 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार चला रहे युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान 26 वर्षीय अर्शदीप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह के रूप में की है। आरोपी पंजाब के जिला फिरोजपुर की तहसील गुरु हरसहाय का रहने वाला है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी बाहरी राज्य से नशा लाकर शिमला में सप्लाई करने की फिराक में था।
थाना संजौली पुलिस ने आरोपी अर्शदीप सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह यह नशा कहां से लाया था और शिमला में इसे किसे सप्लाई किया जाना था। गौरतलब है कि शिमला शहर में युवाओं के बीच चिट्टे का प्रचलन तेजी से बढ़ा है, जिसे रोकने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।