Edited By Vijay, Updated: 08 Jan, 2026 07:36 PM

ऊना जिला के तहत बंगाणा पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने वीरवार को गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।
बड़ूही (अनिल): ऊना जिला के तहत बंगाणा पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने वीरवार को गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में नशीले पदार्थ की तस्करी हो रही है। इस सूचना पर तुरंत हरकत में आते हुए पुलिस टीम ने गांव नलूट लठियाणी के समीप नाकाबंदी की। नाके के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को रोका। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 102 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही मादक पदार्थ को जब्त कर लिया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान विशाल सिंह राणा निवासी गांव पुखरा, डाकघर जखेड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करने की तैयारी कर रही है ताकि पूछताछ को आगे बढ़ाया जा सके।
पुलिस अब इस नैटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी इतनी बड़ी मात्रा में नशा कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। थाना प्रभारी रोहित चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की सख्ती लगातार जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस को दें, ताकि समाज को इस गंभीर समस्या से मुक्त किया जा सके। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।